पिछले 5 वर्षों में 25% से अधिक CAGR देने वाले 29 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स

You are currently viewing पिछले 5 वर्षों में 25% से अधिक CAGR देने वाले 29 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स

पिछले 5 वर्षों में लगभग 196 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में से 29 फंड्स ने 25% से अधिक का सालाना कंपाउंड रिटर्न (CAGR) दिया है. इनमें से कई फंड्स ने निवेशकों के धनकुबेर शाबित हुआ है.

इस सूची में स्मॉल कैप कैटेगरी के फंड्स ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है. Quant Small Cap Fund ने 42.16% का CAGR दिया, जिससे यह फंड टॉप 1 पर बना हुआ है. Bank of India Small Cap Fund ने 33.43% CAGR दिया

वहीं Nippon India Small Cap Fund जोकि स्मॉल कैप कैटेगरी में AUM (Assets Under Management) के आधार पर सबसे बड़ा फंड है 31.85% CAGR दिया. मिड-कैप और फ्लेक्सी कैप श्रेणियों में भी कुछ फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जैसे Quant Mid Cap Fund ने 30.17% और Quant Flexi Cap Fund ने 30.11% का CAGR दिया

Quant ELSS Tax Saver Fund और Tata Small Cap Fund ने क्रमशः 29.18% और 29.10% का CAGR दिया, जबकि SBI Contra Fund ने 27.90% का रिटर्न प्रदान दिया

Kotak Small Cap Fund और HDFC Small Cap Fund ने क्रमशः 27.39% और 26.79% CAGR दिया वहीं HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 26.53% का प्रदर्शन किया, जो मिड-कैप श्रेणी के सबसे बड़े फंड्स में से एक है.

Mahindra Manulife Mid Cap Fund और Invesco India Midcap Fund ने क्रमशः 25.70% और 25.34% का CAGR दिया, जबकि ICICI Pru Smallcap Fund ने 25.05% का रिटर्न दिया.

यह डेटा विभिन्न इक्विटी फंड कैटेगरी जैसे लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टी-कैप, ELSS और कॉन्ट्रा फंड्स आदि को विश्लेष्ण करके चुना गया है. जोकि पिछले 5 वर्षों के ट्रेलिंग रिटर्न के आधार पर लिया गया है.

हालांकि, यह प्रदर्शन निवेशकों को निर्णय लेने में मदद करने के लिए है, लेकिन यह सलाह नहीं दी जाती कि केवल इन आंकड़ों के आधार पर निवेश या रिडेम्पशन का निर्णय लें, निवेश से पहले अपनी जोखिम सहनशीलता, निवेश का समय और वित्तीय लक्ष्यों का मूल्यांकन करना जरूरी है. निवेश से जुड़े निर्णयों में विशेषज्ञ की सलाह लेना हमेशा फायदेमंद होता है.

Equity Mutual Funds Over 25 CAGR in five years

यह पढ़ें : IPO कैसे अलॉटमेंट होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply