एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, कैसे आसानी से निवेशकों को करोड़पति बनाया, यहाँ देखें

You are currently viewing एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, कैसे आसानी से निवेशकों को करोड़पति बनाया, यहाँ देखें

स्टॉक मार्केट में कमाई की दृष्टि से छप्परफाड़ पैसा है, परन्तु यह हर किसी के बस की बात नहीं, वैसे तो बाजार से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, परन्तु म्यूचुअल फंड उन तरीकों में सबसे ज्यादा सुरक्षित और आसान है, सहीं म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं.

इसी तरह का एक म्यूचुअल फंड योजना है एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (SBI Long Term Equity Fund) जिसने 17 साल की अवधि में 10,000 रुपये की एसआईपी पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने पिछले 17 सालों में 16.69 फीसदी का रिटर्न दिया, अगर किसी निवेशक ने 17 साल पहले 10 हजार रुपये की एसआईपी की होगी तो उसका कुल कार्पस 1,00,09,049 रुपये हो गया होगा, इन वर्षों में निवेशक द्वारा किया गया कुल निवेश 20,40,000 रुपये होगा बांकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिये हुए निवेश पर हुए लाभ होगा

SBI Long Term Equity Fund

इस योजना को साल 1993 में लांच किया गया था, यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है, जिसने टैक्स बचत के साथ-साथ निवेशकों का भरपूर फायदा कराया, SBI Long Term Equity Fund ने 3 साल में 25.88%, 5 साल में 25.20%, और 10 साल में 15.74% का धांसू रिटर्न दिया,

30-Nov-2024 तक इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 27,847 करोड़ रुपया है, स्कीम का एक्सपेंस रेशियों 93% है, बता दे की अपने लांच के बाद से अब तक उस योजना ने 17.30% का शानदार रिटर्न दिया है, मिनिमम निवेश राशि और मिनिमम एसआईपी राशि 500 रुपये है, इस योजना के टॉप 5 होल्डिंग्स – HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bharti Airtel और Torrent Power है.

यह पढ़ें : Power of Compounding : मासिक SIP 8,000 रुपये, 12,000, रुपए और 15,000 रुपये से 6 करोड़ रुपये का लक्ष्य कितने समय में पूरा होगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply