Children’s Fund : लो आ गया बच्चों के लिए करोड़ों बनाने वाला म्यूचुअल फंड

Baroda BNP Paribas Children’s Fund : एक लम्बे समय बाद कोई चिल्ड्रन फंड लांच हुआ है, जोकि बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश किया गया है, यह NFO है बड़ौदा बीएनपी परिबास चिल्ड्रेन्स फंड.

यह एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड लक्ष्य आधारित इक्विटी निवेश चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड योजना है जो खास तौर पर बच्चों के भविष्य को देखते हुए निवेश के लिए डिजाइन किया गया है,

यह एनएफओ 6 दिसम्बर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, निवेशक इस एनएफओ को 20 दिसम्बर 2024 तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं, बात करें इस योजना के लिए फंड मैनेजर की तो प्रतीश कृष्णन होंगें, Baroda BNP Paribas Children’s Fund के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्‍स है.

Baroda BNP Paribas Children’s Fund

NFO Baroda BNP Paribas Children’s Fund
सब्सक्रिप्शन दिनांक 6 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024
निवेश रणनीति इक्विटी व इक्विटी संबंधित सिक्योरिटीज
बेंचमार्क Nifty 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स
योजना लक्ष्य बच्चों के भविष्य के लिए माँ बाप के बचत को बेहतर रिटर्न प्रदान कराना
योजना के लिए फंड मैनेजर प्रतीश कृष्णन
मिनिमम निवेश राशि 1000 रुपये

बच्चों के भविष्य के लिए पर्याप्त बचत

बीएनपी परिबास एएमसी का कहना है की Baroda BNP Paribas Children’s Fund के जरिए हमारा प्रयास भरोसेमंद ग्रोथ ओरिएंटेड निवेश का विकल्प प्रदान करना है, ताकि बच्चों के बड़े होने के साथ पैसों की भी ग्रोथ हो सके और बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए माँ-बाप को सहायता मिल सके.

लगातार बढ़ रहा है शिक्षा का खर्च

एक माँ-बाप के रुप में बच्चों के विकास के लिए शिक्षा के अलावा अन्य पचासों तरह के खर्च हैं, जिनकी लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,

शिक्षा की लागतों में हर साल सालाना 11 फीसदी का इजाफा हो रहा है, जिस तेजी से शिक्षा की महगाई बढ़ रही है बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की आवश्यकता है. देखा जाए तो यह औसत महगाई दर से लगभग 2 गुना है, उदाहरण से समझें तो 20 सालों में MBA प्रोग्राम 8 गुना महगां हुआ है, जोकि सचमुच चौकाने वाला है.

सुरेश सोनी कहते हैं इसके अलावा आज इंजीनियरिंग की डिग्री पर 6 लाख रुपये का खर्च आता है, जोकि शिक्षा की बढ़ती लागत के साथ माता-पिता के लिए एक चिंता का विषय है.

1 करोड़ रुपया बनाने का मौका

अगर माँ बाप बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए हर महीने 9000 रुपये निवेश करने का लक्ष्य रखते हैं तो 20 साल में आराम से 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा लेंगें, इसके अलावा अगर वे स्टेप अप एसआईपी का इस्तेमाल करते हैं तो यह लक्ष्य बहुत कम समय में प्राप्त किया जा सकता है या इतने ही समय में बड़ा कार्पस इकठ्ठा किया जा सकता है.

बड़ौदा बम्प परिबास चिल्ड्रेन्स फंड के बारे में आवश्यक जानकारी

बड़ौदा बम्प परिबास चिल्ड्रेन्स फंड इक्विटी बेस्ट म्यूचुअल फंड है लिहाजा जोखिम बनी रहेगी, इस योजना के जरिये कुल संपत्ति का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जायेगा. योजना हर सेक्टर और हर मार्केट कैप में निवेश पर फोकस करेगा, ताकि जोखिम का प्रबंधन करते हुए बेहतर लक्ष्य हासिल किया जा सके.

इस योजना में 5 साल का लॉक इन पीरियड है, अगर इससे पहले आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है तब भी आप निवेश बाहर निकाल सकते हैं,

इस योजना में एकमुश्त निवेश व एसआईपी के जरिये निवेश किया जा सकता है, चूँकि फंड में लॉक इन पीरियड है अच्छा रिटर्न बनाने के लिए समय मिल जाता है, इसके अलावा कम्पाउंडिंग का भी लाभ मिलता है ताकि आप अपने बच्चों के लिए बड़ा से बड़ा फंड बना सकें.

एनएफओ क्या होता है?

एनएफओ (NFO) का मतलब है “न्यू फंड ऑफर” यह एक ऐसा मौका होता है जब म्यूचुअल फंड कंपनी अपना नया फंड लॉन्च करती है और निवेशकों से पैसे जुटाती है.

सरल शब्दों में कहें तो – जब कोई म्यूचुअल फंड पहली बार बाजार में आता है और निवेशकों से पैसे लेने की शुरुआत करता है, तो इसे एनएफओ कहा जाता है. यह ठीक वैसे ही है जैसे कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर बेचने के लिए IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाती है.

  • एनएफओ में एक यूनिट आमतौर पर 10 रुपये की होती है
  • एनएफओ के माध्यम से पैसा इकट्ठा करके शेयर, बॉन्ड, या अन्य निवेश में लगाया जाता है.
  • एनएफओ में निवेश के लिए एक तय समय सीमा होती है, यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकता है जो किसी नए फंड के शुरुआती चरण में शामिल होना चाहते हैं.

मै बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड के ऑफिसियल वेबसाइट तक कैसे पहुँचू?

बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड के ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करें – Baroda BNP Paribas Children’s Fund

बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड एनएफओ में कितने रुपये से निवेश कर सकता हूँ.

बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड में 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा.

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है,आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment