भारत में म्यूचुअल फंड उद्योग की शुरुआत 1963 में हुई थी, जब यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) पहला फंड हाउस बना.1987 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस क्षेत्र में आए और साल 1993 में निजी कंपनियों ने म्यूचुअल फंड बाजार में प्रवेश किया
वर्तमान में, भारत में 2,000 से अधिक म्यूचुअल फंड योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कई फंड हॉउस के पास 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड हाउस के पास कुल 124 योजनाएँ हैं, जिनमें इक्विटी, हाइब्रिड और डेट फंड शामिल हैं. आइए जानते हैं कि पिछले 3 वर्षों में सबसे ज्यादा वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि दर (CAGR) देने वाले शीर्ष 7 SBI म्यूचुअल फंड्स कौन से हैं
और यदि आपने इन फंड्स में अगर 2 लाख रूपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो वह आज कितने का हो जाता चलिए जानते हैं –
एसबीआई पीएसयू फंड – डायरेक्ट प्लान
एसबीआई पीएसयू फंड – डायरेक्ट प्लान ने बीते 3 वर्षों में 33.61% की CAGR से रिटर्न दिया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज (AUM) 4,543 करोड़ रुपये है,
NAV 30.62 रुपये (21 फरवरी 2025 तक) दर्ज की गई है. यह फंड BSE PSU TRI बेंचमार्क को ट्रैक करता है और इस योजना को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था
फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.78% है, जोकि अन्य फंड के मुकाबले काफी सस्ता है. निवेशकों के लिए न्यूनतम SIP 500 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये रखा गया है.
यदि किसी निवेशक ने 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 2 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी निवेश राशि अब 4.77 लाख रुपये तक बढ़ चुकी होती.

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने बीते 3 वर्षों में 26.24% की CAGR से रिटर्न दिया है. इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 27,306 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी नेट एसेट वैल्यू (NAV) 430.48 रुपये दर्ज की गई है.
यह फंड BSE 500 TRI बेंचमार्क को ट्रैक करता है और इस योजना को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था, फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.95% है.
निवेशकों के लिए न्यूनतम SIP राशि 500 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि 1,000 रुपये निर्धारित किया गया है.
यदि किसी निवेशक ने 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी निवेश राशि अब 4.02 लाख रुपये तक बढ़ चुकी होती
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड – डायरेक्ट ग्रोथ
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड – डायरेक्ट ग्रोथ ने बीते 3 वर्षों में 25.52% की CAGR से रिटर्न दिया है. इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज (AUM) 4,867 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी नेट एसेट वैल्यू (NAV) 47.69 रुपये दर्ज की गई है. यह फंड NIFTY Infrastructure TRI बेंचमार्क को ट्रैक करता है और इस योजना को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था.
फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.83% है, निवेशकों के लिए न्यूनतम SIP 500 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है. यदि किसी निवेशक ने 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी निवेश राशि अब बढ़कर 3.96 लाख रुपये हो गयी होती

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान
एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने पिछले 3 वर्षों में 25.51% की CAGR से रिटर्न दिया है. इस योजना का AUM) 464 करोड़ रुपये है.
नेट एसेट वैल्यू (NAV) 447.54 रुपये है. यह फंड BSE Healthcare TRI बेंचमार्क को ट्रैक करता है और इस योजना को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था.
फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.89% है, न्यूनतम SIP 500 रुपये से की जा सकती है और न्यूनतम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है. यदि किसी निवेशक ने 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी निवेश राशि अब 3.95 लाख रुपये तक बढ़ गयी होगी
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने पिछले 3 वर्षों में 24.42% की CAGR दिया है. फंड का कुल AUM 41,634 करोड़ रुपये है, जबकि NAV 382.22 रुपये (21 फरवरी 2025 तक) रिकॉर्ड किया गया है.
यह योजना का बेंचमार्क BSE 500 TRI है और इसे जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था. फंड का एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.6% है, जो इसे अन्य योजनाओं की तुलना में कम लागत वाला आकर्षक विकल्प बनाता है.
निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम SIP 500 रुपये और एकमुश्त निवेश के लिए 5,000 रुपये की आवश्यकता होगी. यदि किसी निवेशक ने 3 साल पहले 2 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम अब 3.85 लाख बन गयी होती
एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड – डायरेक्ट ग्रोथ
एसबीआई के इस फंड ने 3 वर्षों में 20.40% की वार्षिक CAGR रिटर्न दिया है. फंड का AUM 2,940 करोड़ रुपये है, जबकि NAV 325.94 रुपये (21 फरवरी 2025 तक) रिकॉर्ड की गई है.
यह योजना NIFTY India Consumption TRI बेंचमार्क को ट्रैक करती है, एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड को 2013 में लॉन्च किया गया था. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.91% है.
इस योजना के लिए न्यूनतम SIP निवेश 500 रुपये और एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये है. यदि किसी निवेशक ने 3 साल पहले 2 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम अब 3.49 लाख रुपये तक पहुंच चुकी होती

एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ
एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने 3 वर्षों में 19.37% की वार्षिक CAGR रिटर्न दिया है. फंड का AUM 21,177 करोड़ रुपये है, जबकि NAV 236.73 रुपये (21 फरवरी 2025 तक) दर्ज की गई है.
यह योजना NIFTY 500 TRI बेंचमार्क को ट्रैक करती है और इसे जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था.
फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.81% है, फंड में निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम SIP राशि 500 और एकमुश्त निवेश के लिए 5,000 रुपये तय है.
अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस योजना में 2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी रकम अब 3.4 लाख रुपये तक पहुंच चुकी होगी.
Multibagger Penny Stock : 16 साल में 1 लाख रुपये को बनाया 1.83 करोड़ रुपये
Edelweiss Mutual Fund Update 27 फरवरी से 7 स्कीमों में निवेश सीमित करेगा
5 साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाले टॉप 7 सेक्टोरल फंड

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद