6 डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स 3 साल में मिला काफी बढ़िया रिटर्न

You are currently viewing 6 डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स 3 साल में मिला काफी बढ़िया रिटर्न

म्यूचुअल फंड्स में इतने कैटेगरी और सब कैटगरी है की इसे समझने के लिए आपको म्यूचुअल फंड को गहराई से समझना होगा, अगर आप अपने जरुरत और लक्ष्य के आधार पर सहीं फंड का चुनाव कर लेते हैं तो आपको पैसे बनाने से कोई नहीं रोक सकता, केवल धैर्य के साथ बने रहें, ऐसा नहीं है की आपको अधिक रिटर्न के लिए जोखिम वाले फंड्स में ही निवेश करने चाहिए, अपितु म्यूचुअल फंड आपको हर तरह का निवेश ऑप्शन देता है उदाहरण के लिए सुरक्षित निवेश करना है तो डेट फंड

क्या होते हैं डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स

जो लोग इससे परिचित नहीं हैं, उनके लिए – डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स वे स्कीम्स होती हैं जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करती हैं, यानी 0% से 100% तक इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में, और 0% से 100% तक डेट उपकरणों में निवेश होता है.

इस कैटेगरी में 34 स्कीम्स हैं, जिनका नेट एयूएम 2.82 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें जनवरी में 1,512 करोड़ रुपये का इन्फ्लो हुआ, जैसा कि नवीनतम एएमएफआई डेटा से पता चलता है.

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड का रिटर्न

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स3-वर्षीय रिटर्न (%)एयूएम (₹ करोड़)
Axis Balanced Advantage Fund12.24%₹2,661
Bank of India Balanced Advantage Fund12.44%₹128
HDFC Balanced Advantage Fund19.42%₹92,084
Invesco India Balanced Advantage Fund11.75%₹949
Nippon India Balanced Advantage Fund11.35%₹8,646
SBI Balanced Advantage Fund12.53%₹32,936

एम्फ़ी डेटा – नियमित रिटर्न 14 फरवरी तक

जैसा कि ऊपर दिए गए टेबल में देखा जा सकता है, HDFC Balanced Advantage Fund ने पिछले तीन वर्षों में 19.42 प्रतिशत वार्षिकृत रिटर्न दिया, इसके बाद SBI Balanced Advantage Fund ने 12.53 प्रतिशत रिटर्न दिया.

एयूएम के हिसाब से HDFC Balanced Advantage Fund सबसे बड़ा फंड है, जिसकी एयूएम 92,084 करोड़ रुपये है, इसके बाद SBI Balanced Advantage Fund आता है.

हालांकि, याद रखें कि पिछले रिटर्न्स भविष्य के रिटर्न्स की गारंटी नहीं होते, अर्थात, अगर एक स्कीम ने 19 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह भविष्य में भी वही प्रदर्शन जारी रखेगी.

यह पढ़ें : SIP Investment : महज 500 रुपये की एसआईपी से 14,92,037 रुपया ब्याज बनेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply