Multibagger Stock : 10 हजार का निवेश एक साल में हुआ 1 करोड़ से ऊपर 

कभी-कभी करोड़पति बनने के लिए लाखों की नहीं बल्कि कुछ हजार की निवेश ही काफी है 

कम समय और कम के निवेश में शेयरधारकों को करोड़पति बनाने काकारनामा किया है Sri Adhikari Brothers Television Network कंपनी के शेयर ने

आज ही के दिन 1 साल पहले यह स्टॉक 1.95 रुपये का था, अभी वर्तमान मूल्य 2,089.40 रुपये हो गया है 

अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाकर होल्ड किया होगा तो वह लखपति नहीं बल्कि करोड़पति हो गया होगा

1 साल में इस स्टॉक ने 107,048.72% की उड़ान भरी है, यानि +2,087.45 रुपये की बढ़ोतरी

कंपनी के शेयर में 10 हजार का निवेश 1 साल में 1,07,14,872.00 रुपये हो गया 

कंपनी का मार्केट कैप 5,300 करोड़ रुपये है 

एक महीने में 26%, 6 महीने में 909%, और इस साल 71,948.28% की तेजी इस स्टॉक में आयी है

600 रुपये के मामूली निवेश से भी बन जायेगा 20 लाख