गोल्ड ईटीएफ सरल सुरक्षित और सस्ता निवेश (भारत के सस्ते गोल्ड ईटीएफ)

सोने में निवेश, हमेसा से बेहतर था, बेहतर है और बेहतर रहेगा

पिछले 5 सालों में सोने की कीमत में जो उछाल आयी है वह देखने लायक है

इस उछाल ने निवेशकों को गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) की ओर रुख करा दिया है

गोल्ड ईटीएफ भौतिक सोने की झंझट के बिना, स्टॉक की तरह खरीदा-बेचा जाने वाला एक सुरक्षित और सुविधाजनक निवेश विकल्प है

यहाँ भारत के 5 सबसे सस्ते Gold ETFs के बारे में बताया गया है

ज़ेरोधा गोल्ड ईटीएफ - एक्सपेंस रेशियो 0.32%

मिरे एसेट गोल्ड ईटीएफ - एक्सपेंस रेशियो 0.34%

एलआईसी एमएफ गोल्ड ईटीएफ - एक्सपेंस रेशियो 0.41%

टाटा गोल्ड ईटीएफ - एक्सपेंस रेशियो 0.42%

बड़ौदा बीएनपी परिबास गोल्ड ईटीएफ - एक्सपेंस रेशियो 0.48%

भौतिक सोने की तुलना में, गोल्ड ईटीएफ में आप कम राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं

HDFC के नए इंडेक्स फंड में 100 रुपये से निवेश मौका