HDFC के नए इंडेक्स फंड में 100 रुपये से निवेश मौका 

अगर आप नए म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का मौका तलाश रहे हैं HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund में निवेश कर सकते हैं.

यह योजना बीते कल 7 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दी गयी है

सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है

यह योजना पुनः खरीद और बिक्री के लिए 5 कार्य दिवस के भीतर फिर से उपलब्ध होगा.

एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्वल वेट इंडेक्स फंड में मात्र 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है

इस योजना में ना कोई एग्जिट लोड चार्ज और और ना ही कोई लॉक इन पीरियड

बात करें इस योजना के लिए फंड मैनेजर की तो – निरमान एस मोरखिया और अरुण अग्रवाल होंगें

योजना के जरिये इंडेक्स से जुड़े सिक्योरिटीज में 95 से 100 फीसदी निवेश किया जायेगा

मनी मार्केट और म्यूचुअल फंड की योजनाओं में 0 से 5 फीसदी निवेश किया जायेगा.

जो निवेशक लम्बी अवधि में निवेश कर Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI के सामान रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, इस योजना में निवेश कर सकते हैं.