टॉप SIP फंड्स जो 3 साल में कर गए कमाल

You are currently viewing टॉप SIP फंड्स जो 3 साल में कर गए कमाल

अगर आप अगले 3 वर्षों के लिए म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो हालिया प्रदर्शन के आधार पर कुछ फंड्स ने बेहतरीन रिटर्न दिए हैं.

बंधन स्मॉल कैप फंड –

बंधन स्मॉल कैप फंड ने बीते 3 वर्षों में करीब 32.92% XIRR रिटर्न दिया है. 10,000 रुपये की मासिक SIP से फंड का मूल्य 5.62 लाख रुपये तक पहुंच गया होता, यह फंड स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है, जहां जोखिम ज्यादा होता है लेकिन रिटर्न भी दमदार हो सकते हैं.

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने पिछले 3 सालों में करीब 30.36% XIRR रिटर्न दिया है. 10,000 रुपये की मासिक SIP से इसका मूल्य 5.44 लाख रुपये हो गया होता, यह फंड बड़े और मिडकैप शेयरों में निवेश कर ग्रोथ और स्थिरता का संतुलन बनाए रखता है, जो इसे संतुलित निवेश विकल्प बनाता है.

image

ICICI प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्नॉस्टिक्स फंड

ICICI प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्नॉस्टिक्स फंड ने बीते 3 वर्षों में लगभग 30.18% XIRR रिटर्न दिया है. 10,000 रुपये की मासिक SIP से इसका मूल्य 5.43 लाख रुपये हो गया होता, यह एक थीम आधारित फंड है, जो हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में निवेश करता है, और सेक्टोरल ग्रोथ का लाभ उठाने का मौका देता है.

इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड

इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड ने पिछले 3 वर्षों में औसतन 23.2% रोलिंग रिटर्न दिया है. यह फंड लगातार सेकंड क्वारटाइल में बना रहा है, जिससे इसका ट्रैक रिकॉर्ड भरोसेमंद माना जाता है. यह मुख्य रूप से मिडकैप शेयरों में निवेश करता है, जो जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखते हैं.

image 1

क्वांटम गोल्ड सेविंग्स फंड

क्वांटम गोल्ड सेविंग्स फंड ने बीते 3 वर्षों में लगभग 28.58% XIRR रिटर्न दिया है. 10,000 रुपये की मासिक SIP से यह राशि 5.32 लाख रुपये हो जाती, यह फंड गोल्ड ETF में परोक्ष निवेश का एक अच्छा विकल्प है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो सोने में नियमित और आसान निवेश करना चाहते हैं.

(म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

यह पढ़ें : SIP से Jackpot : 3 साल में कैसे बने 9.5 लाख रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

This Post Has 2 Comments

  1. Anil Singh Sr citizen

    मैं एवं मेरी पत्नी दोनो वरिष्ठ नागरिक है और हम दोनो चाहते है कि कम से कम म्यूचुअल फंड में शुरूआती 5साल तक lumsum फंड के रूप डाले।लेकिन किस फंड में, किस प्रकार के फंड में आदि मुद्दों पर आपसे बात करना चाहते है। कृपया आपका नो हो तो शेयर करने का कष्ट करे। ध्यानबाद।

Leave a Reply