जैसे क्रिकेट के लिए विराट कोहली, वैसे ही ये है म्यूचुअल फंड योजनाओं का राजा, हर अवधि में धुँवाधार रिटर्न

You are currently viewing जैसे क्रिकेट के लिए विराट कोहली, वैसे ही ये है म्यूचुअल फंड योजनाओं का राजा, हर अवधि में धुँवाधार रिटर्न

मै बात कर रहा हूँ Parag Parikh Flexi Cap Fund की, म्यूचुअल फंड योजनाओं की दुनिया में इस फंड का अलग ही राज है, एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के आधार पर पराग पारेख फ्लेक्सी कैप योजना, Flexi Cap कैटेगरी का सबसे बड़ा योजना है.

साल 24 May 2013 को लांच हुए इस योजना का क्रम रिटर्न के अनुसार, अन्य फ्लेक्सी कैप योजनाओं से तुलना – ऊपर-नीचे होता रहता है परन्तु आखिरकार यह योजना हर अवधि में बेस्ट रिटर्न परफॉर्मर शाबित हुआ.

अपने स्थापना के बाद से यह फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund – Direct Plan) पिछले 10 वर्षों में 18.11% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रिटर्न दे चुका है यानी 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 साल में 52 लाख रुपये हो गया

साफ तौर पर देखा जा सकता है की निवेशक का पैसा 10 सालों में 5 गुना से ज्यादा हो गया

Parag Parikh Flexi Cap Fund

Parag Parikh Flexi Cap Fund एक ओपन-एंडेड फ्लेक्सी-कैप इक्विटी फंड है, यह PPFAS Mutual Fund हॉउस द्वारा मैनेज किया जाता है फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इस योजना ने लॉन्च से अब तक 20.05% का सालाना रिटर्न दिया है और इसका जोखिम स्तर ‘बहुत उच्च’ (Very High) है.

30 जून 2025 तक फंड की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,10,392 करोड़ रुपये है. Direct Plan के लिए इसका एक्सपेंस रेशियो 0.63% है, जो इसे कम लागत में बेस्ट निवेश ऑप्शन वाला फंड बनाता है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund में न्यूनतम निवेश और चार्ज

न्यूनतम एकमुश्त निवेश 1,000 रुपये है, वहीं SIP अतिरिक्त निवेश और निकासी की न्यूनतम राशि भी 1,000 रुपये ही है. SIP के लिए न्यूनतम 6 चेक की आवश्यकता होती है.

निवेश की 10% से अधिक यूनिट्स को 365 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 2% शुल्क लगेगा, 366 से 730 दिनों के बीच रिडेम्प्शन पर 1% शुल्क है, जबकि 730 दिन बाद कोई एग्ज़िट लोड नहीं है, इसके अलावा इस फंड में कोई लॉक-इन अवधि नहीं है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund है SIP और lump Sum का राजा

जैसा की हमने बताया इस योजना ने एसआईपी और एकमुश्त निवेश दोनों में ही कमाल का रिटर्न दिया है, यहा साल दर साल Parag Parikh Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान का रिटर्न दिखाया गया है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund lump Sum Return –

वर्ष डायरेक्ट प्लान (सालाना औसत)रेगुलर प्लान (सालाना औसत)
1 साल में 10.37%9.63%
2 साल में 23.41%22.54%
3 साल में 23.17%22.23%
5 साल में 25.17%24.10%
7 साल में 20.20%19.20%
10 साल में 18.11%17.22%

गजब का पोर्टफोलियो – देश विदेश में है निवेश

Parag Parikh Flexi Cap Fund का होल्डिंग पैटर्न मजबूत और संतुलित है, इसमें टॉप होल्डिंग्स हैं – HDFC Bank (8.06%), Bajaj Holdings, Power Grid, Coal India, और ICICI Bank

फंड में ITC, Kotak Bank, Bharti Airtel, Mahindra & Mahindra, और Maruti Suzuki जैसे घरेलू लीडर्स के साथ-साथ Meta, Microsoft, Alphabet, और Amazon जैसे इंटरनेशनल टेक जायंट्स भी शामिल हैं.

यह पोर्टफोलियो वित्तीय, ऊर्जा, तकनीक, हेल्थकेयर और कंज़्यूमर सेक्टर में विविधता के साथ भारत + ग्लोबल ग्रोथ का बैलेंस दिखाता है.

अगर आपने अभी तक निवेश नहीं किया है और निवेश का प्लान बना रहे हैं तो पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड को पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए विचार करें,

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड क्या है?

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है जो भारत और विदेश की विविध कंपनियों में दीर्घकालिक निवेश करता है.

अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, आर्टिकल जानकारी उद्देश्य के लिए बनाया गया है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है.

यह पढ़ें : Paytm ने कर दिखाया FY26 की पहली तिमाही में पहली बार मुनाफा

यह पढ़ें : Capital Gains Tax on Mutual Funds 2025 – जानिए नए नियम और दरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply