LIC म्यूचुअल फंड ने 31 मार्च 2025 तक कम से कम 50 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है

LIC म्यूचुअल फंड ने 31 मार्च, 2025 तक अपनी एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) को 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, रवि कुमार झा ने बताया कि “31 मार्च 2024 को हमारा AUM 27,733 करोड़ रुपये था, जो 30 नवंबर 2024 तक बढ़कर 36,171 करोड़ रुपये हो गया है. हमारा प्लान है कि 31 मार्च 2025 तक 50,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लें.

झा ने कहा कि कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्ट दोनों क्षेत्रों में विस्तार की योजना बना रही है, साथ ही, छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की न्यूनतम राशि कम करने पर भी काम कर रही है, खासकर टॉप 30 शहरों से बाहर, जो अक्टूबर 2024 तक इंडस्ट्री के कुल एसेट्स का लगभग 18 फीसदी हिस्सा रखते थे,

उन्होंने कहा “हमारी पेरेंट कंपनी (LIC) की एजेंसी फोर्स बहुत मजबूत है. इसलिए, मैंने अपनी सेल्स टीम को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (MFDs) पर ज्यादा ध्यान देने को कहा है. पहले हमारे कारोबार का लगभग 65% हिस्सा MFDs से आता था, जिसमें LIC एजेंट भी शामिल हैं. हमने इसे 85% से ज्यादा तक बढ़ा दिया है और हमारा लक्ष्य इसे 90% के करीब ले जाने का है”

LIC म्यूचुअल फंड ने 31 मार्च, 2025 तक कम से कम 50 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है.

एसआईपी में बदलाव

कंपनी ने छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए पॉकेट एसआईपी की शुरुआत की है –

  • डेली एसआईपी: अब 100 रुपये से शुरू हो सकती है (जो पहले 300 थी)
  • मंथली एसआईपी: अधिकतर योजनाओं में 200 से की जा सकेगी
  • क्वार्टरली एसआईपी: न्यूनतम राशि 1,000 रुपये कर दी गई है

नए फंड्स की योजना

कंपनी अपने फंड पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिसमें कई नए फंड लॉन्च करने की योजना है

निवेशकों को सुझाव

बाजार की उतार-चढ़ाव भरी स्थिति को देखते हुए, झा ने निवेशकों को डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड्स और वैल्यू म्यूचुअल फंड्स जैसे सरल और भरोसेमंद निवेश विकल्पों में निवेश करने की सलाह दी है

पश्चिम बंगाल में बढ़ता निवेश

पश्चिम बंगाल में भी LIC म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता बढ़ रही है, 30 नवंबर, 2024 तक राज्य में कंपनी का AUM 2,700 करोड़ रुपये हो गया

देश के कुल म्यूचुअल फंड AUM का 70% हिस्सा पाँच प्रमुख राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल से आता है.

यह पढ़ें : 15 साल में चाहिए 25 लाख, हर महीने कितने का निवेश करूं

यह पढ़ें : टॉप 5 मिडकैप फंड जिसे इस माह निवेश के लिए चुना जा सकता है

यह पढ़ें : नवम्बर में 8 म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment