LIC Best Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे आकर्षक बीमा प्लान मौजूद है, हाल ही में 1 अक्टूबर से भारतीय जीवन बीमा रेगुलेटरी इरडा के नियमों के तहत जीवन बीमा के कई पहलुओं में बदलाव हुआ, कई प्लान बंद किये गए, जिन्हे नए सिरे से फिर से शुरू किये जाने हैं.
अगर आप अपने परिवार के लिए एक अच्छी खासी बीमा राशि के साथ बढ़िया जीवन बीमा (Life Insurance) प्लान ढूंढ रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा के कुछ आकर्षक प्लान पर नजर डाल सकते हैं, जिसमे से एक है जीवन लक्ष्य पॉलिसी, इसे कन्यादान पॉलिसी भी कहा जाता है.
यह पॉलिसी खासतौर पर बेटियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिया जाता है, जिसमे बेटी की पढाई व शादी जैसी दायित्व को आसानी से पूरा किया जा सकता है, इसमें मिलने वाले फायदों के वजह से इसे कन्यादान पॉलिसी कहा जाता है, परन्तु इसे बेटी के नाम पे लेने के बजाय एक पालक को लेना चाहिए.
ताकि उसके रहने या ना रहने दोनों स्थिति में बेटी को वित्तीय सुरक्षा प्रदान हो.
एलआईसी की जीवन लक्ष्य (कन्यादान पॉलिसी)
जैसा की हमने बताया LIC की कन्यादान पॉलिसी इस तरह डिजाइन है की इसका बेहतर लाभ लेने के लिए एक पिता को पॉलिसी खरीदनी चाहिए, इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए न्यूनतम अवधि 13 वर्ष और अधिकतम अधितम अवधि 25 वर्ष है, कम से कम 2 लाख का जीवन बीमा ले सकते हैं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
अगर उम्र की बात करें तो 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम के उम्र के व्यक्ति द्वारा LIC कन्यादान पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है.
कन्यादान पॉलिसी के कई जबरजस्त लाभ
कन्यादान पॉलिसी में मिलने वाले आकर्षक लाभ अन्य बीमा प्लान में मौजूद नहीं है, इस पॉलिसी में निवेश करके आप जीवन और मृत्यु दोनों स्थिति में अपने बेटी के लिए पर्याप्त धन जमा कर लेंगें, जोकि पूरी तरह टैक्स फ्री होगा.
मान लीजिये किसी व्यक्ति ने 6 लाख रुपये का जीवन बीमा लिया और उसकी मृत्यु हो गयी, तो नॉमिनी को समश्योर्ड यानी बीमा राशि का 10% उसे बीमा अवधि तक प्राप्त होगा, 60000X21 = 12,60,000 रुपये, इसके अलावा मैच्योरिटी पर समश्योर्ड का 110% यानी 16,20,000 रुपया प्राप्त होगा. इस तरह 12,60,000 + 16,20,000 = 28,80,000 रुपये की आर्थिक सहायता बीमा धारक के परिवार को मिलेगी
एक्सीडेंट रिस्क कवर

2,250 रुपये जमा पर मिलेंगें 15 लाख 60 हजार
अगर आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में 6 लाख का बीमा कवर लेते हैं तो प्रति माह प्रीमियम 2,250 रुपये पे करने होंगें इसे आप तिमाही 6,749 रुपये, छमाही 13,349 रुपये और सालाना 26,403 रुपये के साथ भी शुरु कर सकते हैं.
इस प्रकार कुल 5,68,917 रुपये के टोटल प्रीमियम पर आप 15,60,000 रुपये मैच्योरिटी प्राप्त कर लेंगें.
बीमा के तहत लोन सुविधा

6 लाख के बीमा पर लोन का उदाहरण ऊपर दिया गया है.
भारतीय जीवन बीमा LIC का जीवन लक्ष्य (कन्यादान पॉलिसी) एक गारंटेड रिटर्न पॉलिसी है, याद रखें यह केवल निवेश नहीं बल्कि बीमा और निवेश है.
ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल – https://licindia.in/
इसे देखें : Crorepati MF : मात्र 2600 रुपये की SIP से 1 करोड़, आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड ने किया कमाल

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद