HSBC म्यूचुअल फंड का नया ऑफर फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रोथ का मौका

  • Post author:
  • Post category:NFO
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing HSBC म्यूचुअल फंड का नया ऑफर फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रोथ का मौका

HSBC म्यूचुअल फंड ने 5 फरवरी 2025 को एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसका नाम HSBC फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (HSBC Financial Services Fund) है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी, जो मुख्य रूप से वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश करेगी.

NFO की तारीखें

यह नया फंड ऑफर 6 फरवरी 2025 से खुलकर 20 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा

फंड का प्रबंधन

इस फंड को HSBC म्यूचुअल फंड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (SVP), फंड मैनेजमेंट – इक्विटीज, गौतम भूपाल द्वारा प्रबंधित किया जाएगा

फंड का लक्ष्य

इस फंड का उद्देश्य वित्तीय सेवा कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि (Capital Growth) हासिल करना है.

कहां होगा निवेश?

HSBC फाइनेंशियल सर्विसेज फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो विभिन्न वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हुई हैं. इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं –

  • बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFCs)
  • स्टॉक ब्रोकिंग, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, डिपॉजिटरी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां
  • फिनटेक (Fintech), एक्सचेंज और डेटा प्लेटफॉर्म
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियां
  • वेल्थ मैनेजमेंट और माइक्रोफाइनेंस कंपनियां
  • हाउसिंग फाइनेंस और पेमेंट कंपनियां

भारत के वित्तीय क्षेत्र की संभावनाएं –

HSBC म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी के अनुसार, “भारत की जीडीपी 3.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. वित्तीय सेवा क्षेत्र GDP के मुकाबले दोगुनी तेजी से बढ़ेगा और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देगा.

उन्होंने आगे कहा, “वित्तीय सेवाओं का दायरा सिर्फ बैंकिंग तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि पूंजी बाजार, बीमा, डिजिटल भुगतान और निवेश प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों में तेजी से विस्तार हो रहा है. HSBC फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का लक्ष्य इसी बढ़ती ग्रोथ को भुनाना है.”

क्या निवेश करें?

अगर आप वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक हैं और इस क्षेत्र के विकास का लाभ उठाना चाहते हैं, तो HSBC फाइनेंशियल सर्विसेज फंड आपके पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता को समझना और विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होगा.

यह पढ़ें : 11 Flexi Cap Fund : 4 सालों से लगातार पॉजिटिव रिटर्न, पर साल 2025 में?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply