एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

You are currently viewing एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

एलआईसी (LIC – Life Insurance Corporation of India) में 1,00,000 रुपये जमा करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा, इसका स्पष्ट एक उदाहरण नहीं है क्योंकि एलआईसी से मिलने वाला रिटर्न कई कारकों पर निर्भर करता है, इसके अलावा आप 100000 रुपये एकमुश्त जमा पर यह सवाल पूछ रहे हैं या 100000 रुपये के रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान के लिए, इस बात की स्पस्टीकरण भी आवश्यक है, चलिए जानने की कोशिस करते हैं की “एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?”

100000 रुपये समश्योर्ड से शुरु होने वाली बीमा पॉलिसी वर्तमान में 1 अक्टूबर से बंद कर दी गयी है, अगर आप रेगुलर बीमा प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो यह मिनिमम 200000 रुपये के समश्योर्ड पे शुरु होगी.

एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

वैसे तो सभी रेगुलर पॉलिसी मिनिमम 2 लाख से शुरु होगी परन्तु एक LIC माइक्रो बचत बीमा प्लान अभी भी मौजूद है, हालांकि इस प्लान को एजेंट केवल अपना टारगेट पूरा करने के लिए उपयोग में लाते हैं, परन्तु अगर आप कम बजट में बीमा चाह रहे हैं तो इस प्लान में निवेश कर सकते हैं.

LIC – 717 Single Premium Endowment में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

image 20
image 19

Single Premium Endowment में 1 लाख 70 हजार का बीमा लेने पर एकमुश्त 1,02,149 रुपये का कुल निवेश करना होगा, यहाँ 25 साल वर्ष के व्यक्ति के लिए 20 साल का बीमा प्लान बताया गया है, 20 साल बाद मैच्योरिटी पर 3,23,000 रुपये प्राप्त होगा.

1,77,310 रुपये का नार्मल मृत्यु कवर, इतनी ही राशि का एक्सिडेंटल मृत्यु कवर बीमा के तहत देखने को मिलता है.

LIC – Micro Bachat 751 में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

image 18

यह एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है, मतलब आपको मिनिमम 1 लाख रूपये का बीमा लेना होगा और 10 से 15 वर्ष जोकि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि है तक निवेश करना होगा यहाँ 1 लाख 30 हजार के शमश्योर्ड पर 18 वर्ष के व्यक्ति का 15 साल के लिए बीमा प्लान बताया है, जिसमे वह पुरे बीमा अवधि के दौरान 1,06,860 रुपये का निवेश करेगा.

  • प्रतिदिन 20 रुपये की बचत
  • मासिक प्रीमियम 606 रुपये
  • त्रैमासिक प्रीमियम 1,817 रुपये
  • छमाही प्रीमियम 6,895 रुपये और
  • सालाना रुप में 7,124 रुपये प्रीमियम पे करना होगा.

15 वर्ष पश्चात मैच्योरिटी पर 17,2250 रुपये प्राप्त होगा, पॉलिसी के तहत 1 लाख 30 हजार का नॉर्मल मृत्यु कवर बीमा, 2 लाख 60 हजार का एक्सीडेन्स मृत्यु कवर बीमा प्राप्त होगा.

एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

Single Premium Endowment में 1 लाख 70 हजार का बीमा लेने पर 20 साल बाद मैच्योरिटी पर 3,23,000 रुपये प्राप्त होगा

बोनस क्या होता है, और यह कब मिलता है?

बोनस वह अतिरिक्त लाभ है जो एलआईसी पॉलिसीधारकों को उनके निवेश पर देती है, यह सालाना या मेच्योरिटी के समय जोड़ा जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply