अगर आप नए म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का मौका तलाश रहे हैं, जहां मात्र 10 रुपये NAV से निवेश की शुरुवात किया जाए और लम्बे वक्त में लाखों करोड़ों का रिटर्न बनाया जाए तो आप HDFC म्यूचुअल फंड हॉउस ने नए फंड ऑफर – HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund में निवेश कर सकते हैं.
एनएफओ सब्सक्रिप्शन तिथि
यह योजना बीते कल 7 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दी गयी है, आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है, HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund पुनः खरीद और बिक्री के लिए 5 कार्य दिवस के भीतर फिर से उपलब्ध होगा.
महज 100 रुपये से निवेश शुरू
एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्वल वेट इंडेक्स फंड में मात्र 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, खास बात यह है की इस योजना में ना कोई एग्जिट लोड चार्ज और और ना ही कोई लॉक इन पीरियड, निवेश जब चाहे अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं.
बात करें इस योजना के लिए फंड मैनेजर की तो – निरमान एस मोरखिया और अरुण अग्रवाल होंगें
योजना की जानकारी
फंड हॉउस | एचडीएफसी फंड हॉउस |
ऑफिसियल वेबसाइट | hdfcfund.com |
फंड नाम | HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund |
लांच तिथि | 7 मार्च 2025 |
सब्सक्रिप्शन आखिरी तारीख | 21 मार्च, 2025 |
योजना प्रकार | ओपेन एंडेड |
योजना केटेगरी | इक्विटी लार्जकैप |
मिनिमम निवेश राशि | 100 रुपये |
एक्जिट लोड | नहीं |
लॉक इन पीरियड | नहीं |
बेंचमार्क | Nifty Top 20 Equal Weight TRI |
फंड मैनेजर | निरमान एस मोराखिया और अरुण अग्रवाल |
योजना जोखिम | उच्च |
कमाल की निवेश रणनीति –
Nifty Top 20 Equal Weight Index का उद्देश्य Nifty 50 में से 6 माह के अंदर औसत फ्री मार्केट केपेटलाइजेशन के आधार पर चुने गए 20 शेयरों को ट्रैक करना है.
HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund को ट्रैकिंग एरर के अनुरूप अंडरलाइंग इंडेक्स वाले स्टॉक में निवेश के साथ पैसिवली मैनेज किया जाएगा, रेगुलर रीबैलेंसिंग के माध्यम से ट्रैकिंग एरर को कम से कम संभव करने के बारे में होगी, जो इंडेक्स में स्टॉक के वेटेज में परिवर्तन के साथ-साथ स्कीम में बढ़ते कलेक्शन या रिडेम्पशन को ध्यान में रखती है.
इंडेक्स से जुड़े सिक्योरिटीज में 95 से 100 फीसदी निवेश किया जायेगा और डेट सिक्योरिटीज, मनी मार्केट और म्यूचुअल फंड की योजनाओं में 0 से 5 फीसदी निवेश किया जायेगा.
इस तरह लिक्विडिटी बना रहेगा चूँकि यह इंडेक्स फंड है, यह केवल अंडरलाइनिंग इंडेक्स वाली सिक्योरिटीज में निवेश निवेश करेगा.
किसके लिए सहीं होगा यह योजना
एचडीएफसी फंड हॉउस के अनुसार जो निवेशक लम्बी अवधि में निवेश कर Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI के सामान रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund Form Download PDF

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद