आदित्य बिड़ला फंड हाउस की म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले सालों में काफी जोरदार परफॉर्म किया है, इस स्कीम ने निवेशकों को छोटी सी मासिक SIP पर करोड़ों का मालिक बना दिया है, खास बात यह है कि यह सेक्टोरल स्कीम पिछले 10 वर्षों में मिलने वाले रिटर्न्स के मामले में अन्य स्कीम्स के मुकाबले नंबर 1 है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड
15 जनवरी 2000 को लॉन्च की गई यह स्कीम टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया, एंटरटेनमेंट और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, फंड ने लॉन्च के बाद से 12.47% का रिटर्न दिया है.
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य लंबे समय में निवेशकों की रकम बढ़ाना है, यह पूरी तरह से शेयरों (इक्विटी) में निवेश करती है, साथ ही, यह निवेशकों को नियमित आय और मुनाफा भी देती है. इस स्कीम ने अब तक निवेशकों को अच्छा फायदा पहुंचाया है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया रिटर्न
- 1 साल में : 18.50%
- 3 साल में : 9.01%
- 5 साल में : 27.86%
- 7 साल में : 23.56%
- 10 साल में : 19.20%
2600 की एसआईपी पर बनाया करोड़पति
अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में इसके लॉन्च के समय से सिर्फ 2600 रुपये की मासिक SIP की होती, तो उनका निवेश 25 वर्षों में 1,02,01,810 रुपये हो गया होता, इस दौरान कुल निवेश की गई राशि सिर्फ 7,80,000 रुपये होती, 25 सालों के दौरान इस योजना ने 17.16% का वार्षिक रिटर्न दिया.
फंड के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर
यह एक सेक्टोरल म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो तेजी से बढ़ रहे टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश करती है, यह स्कीम मुख्य रूप से IT क्षेत्र की मजबूत कंपनियों में निवेश करती है, जैसे – हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, मीडिया, और गेमिंग कंपनियां.
पोर्टफोलियो में शामिल टॉप स्टॉक्स –
- इंफोसिस
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)
- भारती एयरटेल
- टेक महिंद्रा
- एलटीआईमाइंडट्री
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन हैं, निवेश से पहले स्कीम से संबंधित सभी दस्तावेज़ों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, पिछले प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देते, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद