Best ELSS Funds of 2025 : 18 स्कीम्स जिन्होंने 20%+ CAGR दिया

You are currently viewing Best ELSS Funds of 2025 : 18 स्कीम्स जिन्होंने 20%+ CAGR दिया

Best ELSS Funds of 2025 : ELSS म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के बीच हमेशा से पॉपुलर रहे हैं क्योंकि इनमें टैक्स बचत के साथ-साथ लंबे समय में बेहतर रिटर्न की संभावना भी रहती है.

ELSS क्या है?

ELSS यानी Equity Linked Savings Scheme म्यूचुअल फंड्स, जिनमें कम से कम 80% पैसा शेयरों में लगाया जाता है. इन फंड्स में निवेश करने पर आपको सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है (पुराने टैक्स रेजीम में)

इनका लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल है, जो अन्य टैक्स सेविंग विकल्पों की तुलना में सबसे कम है.

मार्केट डेटा

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, जुलाई 2025 तक ELSS कैटेगरी में कुल 43 स्कीमें मौजूद हैं, जिनका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.48 लाख करोड़ रुपये है.

पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न देने वाले ELSS फंड्स

नीचे दी गई टेबल में वो स्कीमें हैं, जिन्होंने 20% से ज्यादा सालाना कंपाउंडेड रिटर्न (CAGR) दिया है –

ELSS फंड5 साल का सालाना रिटर्न (%)
Quant ELSS Tax Saver Fund26.92
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund25.44
SBI ELSS Tax Saver Fund24.82
HDFC ELSS Tax Saver Fund24.76
Franklin India ELSS Tax Saver Fund23.76
Bandhan ELSS Tax Saver Fund23.46
DSP ELSS Tax Saver Fund23.35
Nippon India ELSS Tax Saver Fund23.32
JM ELSS Tax Saver Fund23.00
PP ELSS Tax Saver Fund22.26
Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund21.22
Kotak ELSS Tax Saver Fund21.06
BOI ELSS Tax Saver Fund21.74
Canara Robeco ELSS Tax Saver Fund20.04
HSBC ELSS Tax Saver Fund20.62
Sundaram ELSS Tax Saver Fund20.69
Union ELSS Tax Saver Fund20.50
ICICI Pru ELSS Tax Saver Fund20.86

AMFI; रिटर्न्स 14 अगस्त 2025 तक, रेगुलर प्लान्स

किसने सबसे ज्यादा कमाया?

Quant ELSS Tax Saver Fund ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 साल में लगभग 27% का सालाना रिटर्न दिया

इसके बाद Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund (25.44%), SBI ELSS Tax Saver Fund (24.82%), और HDFC ELSS Tax Saver Fund (24.76%) भी निवेशकों को शानदार मुनाफा दे चुके हैं.

निवेश से पहले क्या ध्यान रखें?

  • पिछला प्रदर्शन (Past Returns) भविष्य की गारंटी नहीं होता
  • किसी फंड का चुनाव करते समय सिर्फ रिटर्न ही नहीं, बल्कि रिस्क, फंड मैनेजमेंट, और आपके निवेश का लक्ष्य भी ध्यान में रखना चाहिए
  • निवेश से पहले किसी SEBI-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह लेना ज़रूरी है.

अस्वीकरण : यह जानकारी सिर्फ शैक्षिक उद्देश्य से है, किसी भी निवेश का फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ की राय ज़रूर लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply