अपने फाइनेंशियल गोल को प्राप्त करने के लिए निवेश एक बेस्ट तरीका है, सरल और सीधे शेयर बाजार निवेश की तुलना में SIP के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश, रिटर्न के मामले में ज्यादा इफेक्टिव होगा, छोटे निवेशकों के लिए SIP अच्छा माध्यम है, जोकि 100, 250 रुपये महीने से शुरु होकर अपने निवेश क्षमता के अनुसार हो सकती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगें की अगर 15 साल में हमें 25 लाख रुपये के कार्पस तक पहुंचना है तो हर महीने कितने का निवेश करना होगा.
SIP चुने और संयम बनाये रखें
जैसा कि 25 लाख के लक्ष्य को प्राप्त करना रातों-रात नहीं होगा, इस लक्ष्य को इक्विटी म्यूचुअल फंड 15 साल में पूरा कर सकता है, जिस तक पहुंचने का मार्ग है एसआईपी.
इसके बाद अगला कदम यह होगा की आपको अपने निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है, वैसे तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी या निश्चित दर नहीं है, परन्तु पिछले रिटर्न को एक संकेत के रुप में देखने हुए आगे के लिए प्लान किया जा सकता है. इससे मासिक एसआईपी के रिटर्न का अनुमान लगाने में आसानी होगी.
यहाँ कुछ म्यूचुअल फंड योजनाओं के रिटर्न के बारे में बताया गया है, साथ ही 15 सालों के दौरान फंड्स के रिटर्न को भी पेश किया गया है.
फंड्स | 15 साल का रिटर्न |
---|---|
HDFC Flexi Cap Fund | 15.26% |
SBI Small Cap Fund | 21.02% |
Nippon India Large Cap Fund | 14.69% |
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund | 20.28% |
15 साल में 25 लाख के लिए कितने का मासिक निवेश करें
म्यूचुअल फंड एसआईपी का सालाना औसतन रिटर्न आंका जाता है, उस आधार पर देखें तो 4,955 रुपये के मासिक निवेश पर 15 सालों में 25 लाख रुपया तैयार हो जायेगा, यहाँ आपको करीब 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा , जिसपर लगभग 16 लाख रुपया ब्याज मिलेगा.
3694 रुपये के निवेश में हो जायेगा टारगेट पूरा
वहीं अगर आप अच्छे फंड में एसआईपी कर सालाना 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो हर महीने 3694 रुपये के मासिक निवेश पर 25 लाख का टारगेट प्राप्त कर लेंगें, यहाँ आपको कुल 6,56,920 रुपये का निवेश करना होगा, जिसपर 18,35,080 रुपया ब्याज मिलेगा.
यह पढ़ें : डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?
यह पढ़ें : TOP 5 फ्लेक्सी कैप फंड, महज 5 साल में होगा पैसा ही पैसा
(डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद