PPFAS Mutual Fund जल्द लॉन्च करेगा नए S&P 500 और Nasdaq 100 FoFs, भारतीय निवेशकों को विदेश में निवेश करने का मौका

You are currently viewing PPFAS Mutual Fund जल्द लॉन्च करेगा नए S&P 500 और Nasdaq 100 FoFs, भारतीय निवेशकों को विदेश में निवेश करने का मौका

Parag Parikh Mutual Fund (PPFAS) ने अपनी नई अंतरराष्ट्रीय निवेश योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी GIFT City से चार नए फंड लॉन्च करने जा रही है, जिनमें से तीन ओवरसीज़ फंड ऑफ फंड्स (FoFs) होंगे और एक India Flexi Cap Feeder Fund खास तौर पर NRI निवेशकों के लिए बनाया गया है।

इन नई स्कीमों के ज़रिए भारतीय निवेशकों को S&P 500 और Nasdaq 100 जैसे अमेरिकी मार्केट इंडेक्स में निवेश का मौका मिलेगा

कौन-कौन से फंड लॉन्च होंगे

PPFAS की वेबसाइट के अनुसार, तीन नए विदेशी फंड ये होंगे:

  • Parag Parikh IFSC S&P 500 Fund of Fund
  • Parag Parikh IFSC Nasdaq 100 Fund of Fund
  • एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फंड (Active Global Fund)

इसके अलावा, कंपनी Parag Parikh India Flexi Cap Fund (Feeder Fund) भी लॉन्च करेगी, जो NRIs और विदेशी निवेशकों को डॉलर में निवेश की सुविधा देगा — बिना KYC, टैक्सेशन या करेंसी जोखिम के झंझट के.

कहां से संचालित होंगे ये फंड

ये सभी फंड PPFAS Alternate Asset Managers IFSC Pvt. Ltd. द्वारा मैनेज किए जाएंगे, जो Parag Parikh Financial Advisory Services Ltd. (PPFAS) की सहायक कंपनी है

ये फंड भारत के पहले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर – GIFT City (Gujarat International Financial-Tec City) से लॉन्च किए जा रहे हैं, जिसे सरकार ने SEZ Act, 2005 के तहत अनुमोदित किया है.

क्या होता है Fund of Fund (FoF)?

Fund of Fund यानी FoF एक ऐसा म्यूचुअल फंड होता है जो सीधे शेयरों में नहीं, बल्कि दूसरे फंड्स या ETFs में निवेश करता है. इस तरह निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन और ग्लोबल मार्केट एक्सपोजर दोनों मिलते हैं.

उदाहरण के लिए, SPDR S&P 500 ETF, Vanguard S&P 500 ETF और Invesco QQQ Trust (QQQ) जैसे ETF अमेरिकी बाजार के प्रमुख इंडेक्स को ट्रैक करते हैं – जिनमें Apple, Microsoft, Nvidia, Amazon, Meta और Tesla जैसी दिग्गज कंपनियाँ शामिल हैं.

PPFAS की मौजूदा स्कीमें

फिलहाल PPFAS के पास दो प्रमुख घरेलू इक्विटी फंड हैं:

  1. Parag Parikh Flexi Cap Fund
  2. Parag Parikh ELSS Tax Saver Fund

अब कंपनी का उद्देश्य है कि वह भारतीय और विदेशी दोनों निवेशकों को वैश्विक मार्केट में भागीदारी का मौका दे.

PPFAS Mutual Fund के नए लॉन्च भारतीय निवेशकों के लिए विदेशी मार्केट में निवेश का एक आसान रास्ता खोल सकते हैं. S&P 500 और Nasdaq 100 जैसे इंडेक्स पर आधारित ये फंड लंबी अवधि में डाइवर्सिफाइड ग्रोथ का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, निवेश करने से पहले योजना से संबंधित दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक पढ़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply