Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund : कोटक म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसका नाम है Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund, यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है जो Nifty Alpha 50 Index को ट्रैक करती है. यह योजना उन शेयरों में निवेश करता है जिन्होंने बीते समय में बाजार से बेहतर प्रदर्शन (High Alpha) किया है.
NFO खुला है : 28 जुलाई 2025 अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025 (NFO के दौरान प्रति यूनिट कीमत: 10 रुपये)
Contents
क्या है Nifty Alpha 50 Index?
यह इंडेक्स उन 50 शेयरों से बना है जो बीते समय में अपने बेंचमार्क के मुकाबले ज्यादा रिटर्न (अल्फा) देने में सफल रहे हैं. इन शेयरों को टॉप 300 कंपनियों में से चुना जाता है, जिनका मार्केट कैप और ट्रेडिंग वॉल्यूम बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा रहा हो,
इस इंडेक्स में हर स्टॉक का वज़न पिछले 1 साल के अल्फा के आधार पर तय किया जाता है.
Nifty Alpha 50 Index फंड का उद्देश्य
इस स्कीम का मकसद है निवेशकों को एक डिसिप्लिन्ड और क्वांटिटेटिव मॉडल के जरिए ऐसे शेयरों में निवेश का मौका देना जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह फंड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाना चाहते हैं.
इस स्कीम में निवेश का तरीका पूरी तरह से इक्विटी आधारित है, इसमें 95% से 100% तक निवेश Nifty Alpha 50 इंडेक्स से जुड़े इक्विटी और संबंधित प्रतिभूतियों में होता है, जबकि 0% से 5% तक की सीमित राशि डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाई जा सकती है, वो भी केवल तरलता (liquidity) की जरूरतों को पूरा करने के लिए
Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund
निवेशकों के लिए इस फंड में दो प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं – डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान, डायरेक्ट प्लान उन निवेशकों के लिए है जो सीधे AMC (Asset Management Company) के माध्यम से निवेश करते हैं. इसमें कोई डिस्ट्रीब्यूटर कमीशन नहीं होता, जिससे लागत कम और संभावित रिटर्न अधिक होते हैं.
वहीं, रेगुलर प्लान डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट्स के माध्यम से निवेश करने वालों के लिए है, जहां कुछ अतिरिक्त खर्च डिस्ट्रीब्यूटर के कमीशन के रूप में शामिल होते हैं.
हर प्लान में तीन विकल्प होते हैं : Growth Option, IDCW – Payout, और IDCW – Reinvestment, यदि कोई निवेशक इन विकल्पों में से कोई चयन नहीं करता है, तो योजना स्वतः ही उसे Growth Option मान लेती है.
इसी तरह, अगर निवेशक IDCW के अंतर्गत कोई उप-विकल्प नहीं चुनता, तो Reinvestment को डिफॉल्ट माना जाता है.
इस स्कीम में निवेश और रिडेम्प्शन पर कोई एग्ज़िट लोड नहीं है.
न्यूनतम निवेश राशि (NFO के दौरान)
लंपसम (One‑time) निवेश की न्यूनतम राशि: 100 रुपये
SIP (Systematic Investment Plan) की न्यूनतम राशि: 100 रुपये
Doosra/additional investment भी न्यूनतम 100 रुपये से ही किया जा सकता है.
Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund SAI
Statement of Additional Information (SAI) PDF
www.kotakmf.com/Information/statutory-disclosure/financials
Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो लंबे समय तक बाजार में टिके रहना चाहते हैं, डेटा आधारित निवेश में भरोसा करते हैं, और उन कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं जिन्होंने पहले भी बाजार को पीछे छोड़ा है.

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद