Small Cap Funds : लम्बी निवेश अवधि में म्यूचुअल फंड का रिटर्न परफॉर्मेंस किसी से छुपा नहीं है, एसआईपी और एकमुश्त निवेश दोनों तरीकों से निवेशकों ने खूब पैसे बनाये है, परन्तु ऐसा नहीं है की म्यूचुअल फंड्स केवल लॉन्ग टर्म में ही बेहतर रिटर्न देते हैं, बल्कि 3 साल 5 साल की अवधि में भी ये रिटर्न मशीन शाबित हुए हैं.
रिस्क लेने वाले अग्रेसिव निवेशकों के लिए तो इक्विटी म्यूचुअल फंड के तहत स्माल कैप म्यूचुअल फंड एक बेस्ट निवेश ऑप्शन है, यहाँ तेजी से पैसा बढ़ता है, हालाँकि ये म्यूचुअल फंड का अत्यधिक जोखिम वाला कैटेगरी है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं.
Contents
Quant Small Cap Fund – Direct Plan
Quant Small Cap Fund – Direct Plan ने पिछले 5 साल में औसतन 44.86% का सालाना रिटर्न दिया है. यह आंकड़ा 16 जुलाई 2025 तक के NAV 287.1509 रुपये पर आधारित है.
अगर आपने 5 साल पहले 50,000 रुपये लगाए होते, तो अब वह रकम करीब 6.92 लाख रुपये होती, यानी पैसा 13 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुका होता, यह फंड हाई रिस्क में भी शानदार रिटर्न देने वाला साबित हुआ है.
Bandhan Small Cap Fund – Direct Plan
Bandhan Small Cap Fund – Direct Plan ने पिछले 5 वर्षों में 38.66 फीसदी का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है, यह आंकड़ा 16 जुलाई 2025 तक के NAV 52.5950 रुपये पर आधारित है.
अगर आपने 5 साल पहले 50,000 रुपये निवेश किए होते, तो अब यह रकम लगभग 4.99 लाख रुपये होती, यानी निवेश करीब 10 गुना बढ़ गया होता, यह फंड उच्च जोखिम के बावजूद शानदार रिटर्न देने वालों में शामिल है.
Invesco India Smallcap Fund – Direct Plan
Invesco India Smallcap Fund – Direct Plan ने बीते 5 सालों में औसतन 35.94 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. यह प्रदर्शन 16 जुलाई 2025 तक की NAV 47.85 रुपये के आधार पर है.
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले फंड में 50,000 रुपये लगाए होते, तो आज वह बढ़कर करीब 4.59 लाख रुपये हो जाता, यानी शुरुआती रकम लगभग 9 गुना बढ़ चुकी होती.
यह फंड तेज़ी से ग्रो करने वाले छोटे कंपनियों में निवेश करता है, और हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क वाला फंड है. लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए यह एक दमदार विकल्प रहा है.
Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan
Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan ने 16 जुलाई 2025 तक बीते 5 वर्षों में 39.01% की सालाना दर से रिटर्न दिया है. फंड की वर्तमान NAV 196.27 रुपये है.
अगर आपने 5 साल पहले इस योजना में 50,000 लगाए होते, तो यह रकम अब लगभग 5.15 लाख रुपये होती, यानी शुरुआती निवेश 10 गुना से ज्यादा बढ़ चुका होता.
यह फंड तेजी से बढ़ती स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है और हाई रिस्क के बावजूद निवेशकों को दमदार रिटर्न देने के लिए जाना जाता है.

Tata Small Cap Fund – Direct Plan
Tata Small Cap Fund – Direct Plan ने बीते 5 वर्षों में औसतन 36.11 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. 16 जुलाई 2025 को इसकी NAV 47.08 रुपये थी.
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले योजना में 50,000 रुपये एकमुश्त लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 4.66 लाख रुपये होती.
HSBC Small Cap Fund – Direct Plan
HSBC Small Cap Fund – Direct Plan एक स्मॉल कैप कैटेगरी का फंड है, जिसे वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है. 16 जुलाई 2025 को इसकी NAV 94.7089 रुपये रही.
पिछले 5 वर्षों में इस फंड ने औसतन 36.74% का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. अगर आपने 5 साल पहले इस योजना में लमसप 50,000 रुपये निवेश किए होते, तो आज यह रकम बढ़कर करीब 4.80 लाख रुपये हो जाती.
इस योजनाओं का रिटर्न क्या सिखाती है
इन योजनाओं के रिटर्न से पता चलता है की 5 साल जैसे मीडियम अवधि में फंड्स लगातार बेहतर रिटर्न दे सकते हैं, यहाँ योजनाओं के एकमुश्त निवेश रिटर्न को दर्शाया यहाँ है, जबकि एसआईपी निवेश पर भी इन योजनाओं ने ऐतिहासिक रिटर्न दिया है.
यह पढ़ें : Capitalmind Flexi Cap Fund NFO : म्यूचुअल फंड कंपनी लांच करेगा अपना पहला फंड, देखे डिटेल
(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है योजनाओं का रिटर्न ऊपर नीचे होता रहता है, म्यूचुअल फंड निवेश में जोखिम शामिल है इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद