Top 5 Infrastructure Sector Funds : भारत में ऊर्जा, निर्माण, परिवहन और दूरसंचार जैसी परियोजनाएं तेजी में है, किसी भी देश की विकास के लिए यह सबसे जरुरी हिस्सा है, ऐसे में इन क्षेत्रों में निवेश कर फायदेमंद शाबित हो सकता है.
उदाहरण के लिए बीते 5 वर्षों में Top Performing Infrastructure Funds द्वारा दिए गए रिटर्न, इस बात का सबुत है की म्यूचुअल फंड के इस कैटेगरी में निवेश करने वाले निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है. Infrastructure Sector Funds का बीते 5 सालों में एवरेज रिटर्न 30.91% है, जोकि इस कैटेगरी के 19 स्कीमों का औसत है.
Contents
Infrastructure Sector Funds क्या है?
इन्फ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है जोकि ऐसे कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट (बुनियादी) से जुड़ा हो – निर्माण (Construction), बिजली और ऊर्जा (Power & Energy), परिवहन (Transportation), टेलीकम्युनिकेशन (Telecom), रियल एस्टेट और औद्योगिक सेवाएं इसके उदाहरण हैं. ‘
Infrastructure Sector Funds में निवेश के फायदे
जब इस क्षेत्र में ग्रोथ आती है और सरकार की बड़ी योजनाएं, रेलवे, सड़क, स्मार्ट सिटी में तेजी से काम होता है तो निवेश से शानदार रिटर्न मिलता है.
भारत लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में इस म्यूचुअल फंड कैटेगरी में निवेश लम्बी अवधि में पैसा बना सकता है.
सरकार भी अपनी योजनाओं और बजट के जरिये इस क्षेत्र में खासी प्रगति कर रही है.

Top Performing Infrastructure Funds
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
ICICI Prudential Infrastructure Fund एक सेक्टोरल इक्विटी फंड है जिसे Very High Risk कैटेगरी में रखा गया है. पिछले 5 वर्षों में इसने 37.83% का शानदार वार्षिक रिटर्न दिया है. 15 जुलाई 2025 तक इसकी NAV 199.26 रुपये रही, और इसे Value Research से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
LIC MF Infrastructure Fund एक सेक्टोरल इक्विटी फंड है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर केंद्रित है और Very High Risk श्रेणी में आता है. इसने पिछले 5 वर्षों में 33.18% का वार्षिक रिटर्न दिया है. 15 जुलाई 2025 तक इसकी NAV 50.55 रुपये रही और इसे Value Research से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है.
एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (रेगुलर प्लान) एक सेक्टोरल इक्विटी फंड है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करता है. पिछले 5 वर्षों में इसने 35.74% का वार्षिक रिटर्न दिया है. इसकी NAV 48.35 रुपये है (as on latest), और इसे Value Research से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है.
बंधन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
बंधन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (रेगुलर प्लान) सेक्टोरल इक्विटी फंड है जो विशेष रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है और इसका जोखिम स्तर Very High है. पिछले 5 वर्षों में इसने 35.04 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. 15 जुलाई 2025 तक फंड की NAV 51.69 रुपये रही, और इसे Value Research से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है.
फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड
Franklin Build India Fund (Regular Plan) एक फोकस्ड सेक्टोरल फंड है, जो देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है. इसे Value Research से 5 स्टार रेटिंग मिली है और इसका जोखिम स्तर बहुत अधिक है. पिछले 5 वर्षों में इस फंड ने 34.31% का वार्षिक रिटर्न दिया है, और 15 जुलाई 2025 को इसकी NAV 144.31 रुपये रही.
केनरा रोबेको इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
Canara Robeco Infrastructure Fund (Regular Plan) बीते 5 वर्षों में 33.09% का सालाना रिटर्न दिया है और इसकी NAV 15 जुलाई 2025 को 162.39 रुपये रही, फंड को Value Research से 4 स्टार की अच्छी रेटिंग मिली है, लेकिन इसका जोखिम स्तर बहुत ऊँचा है.
(नेट एसेट वैल्यू 15 जुलाई 2025, डेटा सोर्स – Value Research)
निवेदन – कमेंट करें सवाल पूछे, कमेंट के माध्यम से या आर्टिकल के माध्यम से
अस्वीकरण : इस आर्टिकल को निवेश सलाह न समझें, यह केवल Infrastructure Sector Funds के ग्रोथ पोटेंशियल को दर्शाते हुए बीते 5 सालों का रिटर्न डेटा दिखाता है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद