अगर आप ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश में हैं जो भारत की टॉप कंपनियों में निवेश कर बेहतर रिटर्न दे सके, तो Large & Mid Cap Mutual Funds आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
ये फंड भारत की टॉप 250 कंपनियों में कम से कम 70% पैसा लगाते हैं, जिससे जोखिम फैले रहते हैं और लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की संभावना होती है.
यहाँ हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 लार्ज और मिड कैप फंड्स के बारे में जिन्होंने बीते 10 साल में शानदार SIP रिटर्न दिए हैं. हर एक में 12,500 रुपये महीने की SIP से कितना पैसा बना, वो भी बताया गया है.
Quant Large & Mid Cap Fund – Direct Plan – Growth
- 10 साल में रिटर्न : 19.55% सालाना
- SIP वैल्यू : 46,42,325 रुपये (15 लाख रुपये निवेश पर)
- AUM : 3,739 करोड़ रुपये
- NAV (9 जुलाई 2025) : 129.26 रुपये
- Expense Ratio: 0.64%
- शुरुआत: जनवरी 2013
- Minimum SIP: 1,000 रुपये
Bandhan Large and Mid Cap Fund – Direct Plan – Growth
- 10 साल का SIP रिटर्न : 19.79%
- SIP वैल्यू : 47,14,937 रुपये
- AUM : 9,107 करोड़ रुपये
- NAV : 155.92 रुपये
- Expense Ratio : 0.56%
- Minimum SIP : 500 रुपये

ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund – Direct Plan – Growth
- 10 साल में SIP रिटर्न : 19.75%
- SIP वैल्यू : 47,02,745 रुपये
- AUM : 21,657 करोड़ रुपये
- NAV: 1,126.13 रुपये
- Expense Ratio : 0.77%
- Minimum SIP : 500 रुपये
HDFC Large and Mid Cap Fund – Direct Plan – Growth
- 10 साल का SIP रिटर्न : 19.03%
- SIP वैल्यू : 44,89,364 रुपये
- AUM : 26,849 करोड़ रुपये
- NAV : 363.298 रुपये
- Expense Ratio : 0.85%
- Minimum SIP: 500 रुपये
Mirae Asset Large and Mid Cap Fund – Direct Plan – Growth
- 10 साल का SIP रिटर्न : 18.78%
- SIP वैल्यू : 48,51,472 रुपये
- AUM : 7,273.57 करोड़ रुपये
- NAV : 119.41 रुपये
- Expense Ratio : 0.68%
- Minimum SIP : 500 रुपये
अगर आप लंबे समय तक हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करते हैं, तो लार्ज और मिड कैप म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये फंड आपको बेहतर ग्रोथ के साथ-साथ थोड़ा बहुत सुरक्षा भी देते हैं.
जैसा कि ऊपर के आंकड़े दिखाते हैं, अगर किसी ने हर महीने 12,500 रुपये की SIP की होती, तो 10 साल में उसका निवेश 48 लाख रुपये तक पहुंच सकता था, यानी सही फंड चुनकर और नियमित निवेश करके आप भी अपना भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं.
यह पढ़ें : जून में SIP और Mutual Fund निवेश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड जानिए निवेश का पूरा डेटा
यह पढ़ें : 11 जुलाई से बदल जाएंगे ये फंड्स Franklin Templeton की बड़ी घोषणा
यह पढ़ें : NFO इक्विटी, डेट और गोल्ड, अब एक ही फंड में संतुलन की ताकत
यह पढ़ें : Top Micro Cap Mutual Funds to Watch in 2025 for Big Growth

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद