यह खबर हर उस निवेशक के लिए अहम है, जिसने Franklin Templeton के म्यूचुअल फंड में पैसे लगाए हैं, Franklin Templeton की 9 म्यूचुअल फंड स्कीमों का नाम 11 जुलाई से बदला जा रहा है.
कंपनी का कहना है कि नए नाम फंड की असली रणनीति और कैटेगरी को बेहतर ढंग से दिखाएंगे, इससे आम निवेशकों को यह समझने में आसानी होगी कि फंड कहां निवेश करता है, उसका रिस्क प्रोफाइल क्या है और उसकी थीम क्या है.
पुराने और नए नाम की लिस्ट (11 जुलाई से लागू)
पुराना नाम | नया नाम (11 जुलाई से) |
---|---|
Templeton India Equity Income Fund | Franklin India Dividend Yield Fund |
Franklin India Smaller Companies Fund | Franklin India Small Cap Fund |
Franklin India Prima Fund | Franklin India Mid Cap Fund |
Franklin India Pension Plan | Franklin India Retirement Fund |
Franklin India Equity Hybrid Fund | Franklin India Aggressive Hybrid Fund |
Franklin India Equity Advantage Fund | Franklin India Large & Mid Cap Fund |
Franklin India Debt Hybrid Fund | Franklin India Conservative Hybrid Fund |
Franklin India Bluechip Fund | Franklin India Large Cap Fund |
Franklin India Dynamic Asset Allocation Fund of Funds | Franklin India Dynamic Asset Allocation Active Fund of Funds |
आम निवेशकों के लिए सलाह
- नाम बदलने से आपके फंड की परफॉर्मेंस या निवेशों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा
- अगर आपने पुराने नाम देखकर निवेश किया था, तो एक बार नए नाम और उसकी स्ट्रैटेजी को जरूर पढ़ लें
- कोई कन्फ्यूजन हो, तो अपने फाइनेंशियल एडवाइज़र से बात करें
जैसे किसी दुकान का नाम बदल दिया जाए, लेकिन उसके प्रोडक्ट वही रहें – वैसे ही Franklin Templeton ने अपने कुछ फंड्स के नाम बदले हैं ताकि ग्राहक आसानी से समझ सकें कि फंड किसमें पैसा लगाता है. https://www.franklintempletonindia.com/
यह पढ़ें : NFO इक्विटी, डेट और गोल्ड, अब एक ही फंड में संतुलन की ताकत
यह पढ़ें : Top Micro Cap Mutual Funds to Watch in 2025 for Big Growth

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद