Adani Power पर नया टारगेट प्राइस, हो जाइये तैयार आने वाली है बड़ी तेजी

You are currently viewing Adani Power पर नया टारगेट प्राइस, हो जाइये तैयार आने वाली है बड़ी तेजी
New target price on Adani Power

New target price on Adani Power : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने भरोसा जताया है. जेफरीज ने इस स्टॉक पर “Buy” यानी खरीदने की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस भी काफी ऊंचा बताया है.

जेफरीज की यह सलाह ऐसे वक्त आई है जब अदाणी पावर ने एक बड़ी डील की है. कंपनी ने VIPL नाम की एक दिवालिया (नुकसान में चल रही) कंपनी को 4,000 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस अधिग्रहण से अदाणी पावर की ग्रोथ को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Adani Power में तेजी की संभावना – जेफरीज की रिपोर्ट

रिपोर्ट में इस सलाह के पीछे कई मजबूत वजहें बताई गई हैं, उनका मानना है कि कंपनी का बिज़नेस मॉडल और हाल ही में हुए अधिग्रहण (VIPL) इसे और मजबूत बना रहे हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 5 सालों में अदाणी पावर के शेयर ने 1500% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है. फिलहाल यह स्टॉक करीब 604 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

जेफरीज ने Adani Power पर क्या कहा?

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने हाल ही में अदाणी पावर (APL) के मैनेजमेंट से मुलाकात की और बिज़नेस को लेकर अपडेट लिया

  • कंपनी की आर्थिक स्थिति (Balance Sheet) मजबूत है और वह आने वाले समय में बड़ी ग्रोथ के लिए तैयार है.
  • रिस्क धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे कंपनी की स्थिति और भी बेहतर होती जा रही है.
  • अदाणी पावर ने बीएचईएल (BHEL) के साथ मिलकर उपकरण सप्लाई और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में बेहतर तालमेल बनाया है, जिससे कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) समय पर पूरा हो सकेगा
  • बांग्लादेश से समय पर पेमेंट मिलने से निवेशकों की चिंताएं काफी हद तक कम हुई हैं.

जेफरीज का मानना है कि इन सभी पॉजिटिव बदलावों से अदाणी पावर की आगामी ग्रोथ और मुनाफे की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं.

New target price on Adani Power – 690 रुपये

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अदाणी पावर के शेयर पर 690 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

यह पढ़ें : Adani Power Ltd Share Price Target 2025, 2027, 2030

यह पढ़ें : इन शेयरों में साल भर के अंदर होगा तगड़ी कमाई, ये रहे टारगेट प्राइज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply