SBI Mutual Fund NFO : देश की सबसे बड़ी फंड हॉउस की नयी स्कीम, कल से कर सकते हैं आवेदन

  • Post author:
  • Post category:NFO
  • Reading time:4 mins read
You are currently viewing SBI Mutual Fund NFO : देश की सबसे बड़ी फंड हॉउस की नयी स्कीम, कल से कर सकते हैं आवेदन

भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने नया फंड लांच किया है, यह एक इंडेक्स फंड होगा जिसे 8 जुलाई यानी कल से सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

यह एक बेहतरीन मौका है स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने का, खासकर उसके लिए जो बाजार में निवेश करना तो चाहते हैं परन्तु बाजार उथल-पुथल से डरते हैं, क्योंकि यह फंड (SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund) निवेशकों को लो वॉलेटिलिटी यानी कम उथल-पुथल वाली 30 बड़ी कंपनियों में निवेश का मौका दे रही है.

SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund – NFO Details Table

विवरणजानकारी
फंड नामSBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund
फंड टाइपओपन-एंडेड इंडेक्स फंड
NFO अवधि8 जुलाई – 22 जुलाई 2025
मिनिमम निवेश5,000 रुपये (फिर 1 रुपये के मल्टीपल में)
बेंचमार्क इंडेक्सNifty100 Low Volatility 30
फंड मैनेजरविरल छड़वा
रिस्क लेवलVery High (बहुत अधिक जोखिम)
SIP विकल्पडेली, मंथली, क्वार्टरली आदि
एसेट एलोकेशन95-100%: इंडेक्स स्टॉक्स में

5,000 रुपये है मिनिमम निवेश राशि

जैसा की हमने बताया – SBI निफ्टी 100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन 8 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक चलेगा, इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, इस योजना के माध्यम से Nifty 100 के 30 सबसे स्थिर स्टॉक में निवेश करने का मौका मिलेगा, जोकि आपने निवेश को सुरक्षा के साथ कम खर्चे में तेजी से बढ़ाएगा.

SBI निफ्टी 100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड में स्टॉक्स का चयन कैसे होगा?

SBI निफ्टी 100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड, उन कंपनियों में निवेश करता है जो Nifty100 में शामिल हैं और जिनके शेयरों में पिछले एक साल के दौरान सबसे कम उतार-चढ़ाव देखा गया है. इस सूची में 30 ऐसी कंपनियां चुनी जाती हैं जो निवेश के लिहाज से सबसे अधिक स्थिर मानी जाती हैं.

इस इंडेक्स की एक अनोखी विशेषता यह है कि कंपनियों को उनके उतार-चढ़ाव के हिसाब से उलटे अनुपात में वेटेज दिया जाता है, यानी जितनी कम वॉलेटिलिटी, उतना ज़्यादा वेट. इसका लाभ यह होता है कि जब बाजार में गिरावट आती है, तो यह पोर्टफोलियो अपेक्षाकृत कम प्रभावित होता है.

SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund का जोखिम स्तर

इस फंड का ज्यादातर पैसा लगभग 95% से 100% तक उन 30 बड़ी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा जो Nifty100 Low Volatility 30 Index में शामिल हैं. यानी यह फंड मुख्य रूप से इक्विटी (शेयर बाजार) में ही निवेश करता है.

शेष 5% तक की राशि को जरूरत पड़ने पर सरकारी बॉन्ड्स, ट्रेजरी बिल्स या लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में लगाया जा सकता है ताकि फंड में थोड़ी सुरक्षा और तरलता बनी रहे.

चूंकि निवेश का बड़ा हिस्सा शेयरों में होता है, इसलिए इस फंड को जोखिम के मामले में बहुत अधिक जोखिम(Very High Risk) की केटेगरी में रखा गया है.

SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund लम्बी अवधि में तगड़ा रिटर्न

SBI फंड्स के MD नंद किशोर का कहना है कि यह फंड Nifty100 की 30 सबसे स्थिर कंपनियों में निवेश का मौका देता है, जिसने लंबे समय में कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न दिए हैं. डिप्टी MD डीपी सिंह ने बताया कि लो-वॉलेटिलिटी शेयर बाजार में गिरावट के समय नुकसान से बचाते हैं और यह फंड समझदार निवेशकों के लिए संतुलित ग्रोथ का विकल्प है.

किसके लिए है यह फंड?

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो कम उतार-चढ़ाव वाले शेयरों में निवेश करके धीरे-धीरे वेल्थ बनाना चाहते हैं. बाजार में हलचल के दौरान भी फंड में स्थिर रिटर्न की संभावना रहती है. हालांकि, यह एक इक्विटी फंड है, इसलिए मार्केट रिस्क बना रहता है, निवेश से पहले अपनी जोखिम सहने की क्षमता जरूर परखें.

SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund – जरूरी दस्तावेज़

यह पढ़ें : Mutual Fund Industry 2025 किसने बढ़ाया सबसे ज्यादा AUM, कौन रह गया पीछे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply