SIP रकम 100 रुपये से कम और 37% तक का सालाना रिटर्न
हर व्यक्ति शेयर बाजार में रोजाना नजर नहीं रख सकता, ऐसे में शुरुवात करने के लिए 100 की एसआईपी और रिटर्न काफी है
यहाँ कुछ म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है जिनमे 100 रुपये से SIP शुरु कर सकते हैं, इसके अलावा 3 साल का CAGR रिटर्न भी दिया गया है
Bandhan Small Cap Fund : न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी, तीन सालों में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है
Kotak Pioneer Fund : न्यूनतम 100 रुपये एसआईपी तीन सालों में 27 .31 फीसदी का रिटर्न दिया है
Aditya Birla SL Special Opp Fund : न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी, पिछले तीन सालों में 23.82 फीसदी का रिटर्न दिया है
ICICI Pru Commodities Fund : न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी, तीन सालों में 26.47 फीसदी का रिटर्न
Axis Nifty 100 Index Fund : न्यूनतम 100 रुपये एसआईपी, पिछले तीन सालों में 18.92 फीसदी का रिटर्न दिया है