AMFI वेबसाइट डेटा : स्माल कैप शेयर धरासायी, टॉप 10 फंड ने 5 साल में 25 फीसदी तक रिटर्न दिया

You are currently viewing AMFI वेबसाइट डेटा : स्माल कैप शेयर धरासायी, टॉप 10 फंड ने 5 साल में 25 फीसदी तक रिटर्न दिया

स्माल कैप म्यूचुअल फंड योजना निवेश से मामले में काफी पॉपुलर कैटेगरी है, इसकी मुख्य वजह इस कैटेगरी द्वारा स्मॉल कैप शेयरों में निवेश किया जाना है, स्मॉल कैप कंपनियों में growth potential अधिक होता है ये भविष्य में लार्ज कैप और मिडकैप कम्पनियाँ बन सकती है, और इस प्रोसेस में फंड्स अच्छे रिटर्न उत्पन्न करती है.

हालांकि स्माल कैप म्यूचुअल फंड में अन्य कैटेगरी के मुकाबले जोखिम भी अधिक है, परन्तु निवेश अवधि लम्बे समय के लिए चुनते हैं तो Small Cap फंड्स को निवेश के लिए चुन सकते हैं.

हालिया बाजार प्रदर्शन के अनुसार स्माल कैप शेयरों में जोरदार गिरावट आयी है, स्मॉल कैप स्टॉक में तगड़ा असर पड़ा है और यह 60 फीसदी तक नीचे जा चूका है. स्मॉल कैप इंडेक्स बियर टेरिटरी में पहुंच चुका है, नतीजा कई स्माल कैप शेयर धरासायी हो गए हैं.

यहाँ Top 10 Small Cap Mutual Funds योजनाओं का रिटर्न दिखाया गया है, जोकि Direct Growth प्लान के हैं –

बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड

  • रिटर्न : 29.14%
  • NAV : 82.5675 रुपये
  • बेंचमार्क : BSE 250 SmallCap Total Return Index

केनरा रोबेको स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 27.55%
  • NAV : 37.5800 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

एडलवाइस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

  • रिटर्न : 27.30%
  • NAV : 42.1060 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

एचडीएफसी स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 25.95%
  • NAV : 136.3890 रुपये
  • बेंचमार्क : BSE 250 SmallCap Total Return Index

एचएसबीसी स्माल कैप फंड्स

  • रिटर्न : 26.39%
  • NAV : 79.2473 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

इन्वेस्को इण्डिया स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 25.84%
  • NAV : 39.7100 रुपये
  • बेंचमार्क : BSE 250 SmallCap Total Return Index

कोटक स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 25.07%
  • NAV : 268.8420 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

निप्पॉन इण्डिया स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 29.52%
  • NAV : 164.1121 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

क्वांट स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 39.83%
  • NAV : 243.7534 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

टाटा स्माल कैप फंड

  • रिटर्न : 28.41%
  • NAV : 39.6277 रुपये
  • बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन इनमें निवेश करने से पहले जोखिम को ध्यान में रखना जरूरी है. बाजार में करेक्शन के कारण इनमें गिरावट देखी गई है, लेकिन लंबे समय में इन फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिए हैं. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स और जोखिम सहने की क्षमता का आकलन जरूर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply