20 हजार रुपये महीने कमाते हैं, करोड़पति बनने के लिए 70-15-15 नियम का पालन करें

क्या आपको लगता है की 20 हजार की मासिक सैलरी में मै क्या ही कर सकता हूँ, करोड़पति बनना तो मेरे लिए सपने देखने जैसा है, तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है 70-15-15 फार्मूले से आप अपने करोड़पति बनने के सपने को जरूर पूरा कर पायेंगें.

70-15-15 फार्मूला क्या है.

इस फार्मूले का सिंपल का तरीका है, अपने कमाई का 70 फीसदी हिस्सा अपनी जरुरतो को पूरा करने में खर्च करें यानी 14,000 रुपये आपको अपने जरूरतों के लिए उपयोग करना है, 15 फीसदी हिस्सा यानी 3000 रुपये इमरजेंसी के लिए सम्हाल के रखें, बांकी बचे 15 फीसदी यानी 3000 रुपये को आप निवेश में डाल ड़ालें.

आपको निवेश की जरुरत व महत्व को समझना होगा, किसी भी परिस्थिति में निवेश और बचत को ना भूलें, हर संभव छोटी-छोटी बचत करें, ऐसा करके आप दीर्धकाल में बड़ी दे बड़ी पूंजी जुटा सकते हैं. तब इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा की आपकी सैलरी कितनी कम है.

कहाँ और कैसे करें निवेश?

फार्मूले के तहत आपने सब कुछ प्लान कर लिया, अब एक बड़ा सवाल कहाँ निवेश करें – सिंपल सा जवाब है म्यूचुअल फंड में एसआईपी करे जरिये, यह लॉन्ग टटर्म में आपके लक्ष्य से भी ज्यादा पैसे बनाने का साधन बन सकता है,

मान लेते हैं की आप एसआईपी से गिरे से गिरे 12 फीसदी रिटर्न प्राप्त करते हैं तब भी 30 साल तक निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं, अगर आप 25 से 30 की उम्र में हैं तो इसे जल्द शुरु करें, ताकि रिटायरमेंट के लिए आपके पास पैसों की कमी ना हो.

3000 रुपये की SIP से करोड़पति

हर महीने निवेश 3000 रुपये, यह निवेश चलेगा अगले 30 साल तक, इन 30 सालों में आपका टोटल निवेश होगा 10,80,000 रुपये, जिसमे आप कम से कम 12 फीसदी भी रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 95,09,741 रुपये ब्याज मिलेंगें, ब्याज और आपका निवेश मिलाकर कुल कार्पस होगा 1,05,89,741 रुपये, है ना कितना आसान, आप एक बार निवेश शुरु तो कीजिये करोड़पति बनना कोई बड़ी बात नहीं है.

यह पढ़ें : IPO Investment : आईपीओ से कमाई का अच्छा मौका, इस सप्ताह आईपीओ की लगेगी झड़ी

(डिस्लक्लेमर : चूँकि म्यूचुअल फंड निवेश शेयर बाजार लिंक्ड है, यह जोखिमयुक्त है, निवेश से पहले इस क्षेत्र के रजिस्टर्ड विषेशज्ञों की राय लें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment