Top-5 Flexi Cap Fund : फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड लगभग बहुत से निवेशकों के लिए सबसे पहला पसंद होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही फंड में निवेश के जरिये तीनों ऐसेट क्लास जैसे मिडकैप, स्मॉल कैप और लार्ज कैप में निवेश का ऑप्शन मिल जाता है. चलिए जानते हैं इस कैटेगरी के टॉप म्यूचुअल फंड्स के बारे में –
Top 5 Flexi Cap Fund
जैसा की हमने बताया यह इक्विटी म्यूचुअल फंड का सबसे पॉपुलर कैटेगरी है, इस कैटेगरी में बाजार स्थिति को देखते हुए सभी मार्केट। कैप में निवेश किया जाता है, यहाँ बताये गए टॉप 5 फ्लेक्सी कैप योजनाओं ने 5 साल की अवधि में 20 से 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है.
सेबी (SEBI) नियमों के अनुसार इस कैटेगरी में 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश होना आवश्यक है.
मल्टीकैप और फ्लेक्सी कैप में समानता
मल्टीकैप भी फ्लेक्सी कैप के समान तीनों मार्केट कैप लार्ज, मिड और स्मॉल में निवेश करता है, परन्तु यहाँ सभी मार्केट कैप में निवेश के लिए एक फिक्स रेशियो होता है जैसे 25%-25% हर मार्केट में इसके अलावा बांकी बचे 25 फीसदी हिस्से को फंड मैनेजर अपने हिसाब से किसी में मार्केट कैप में निवेश कर सकता है.
फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड की सबसे नई कैटेगरी है जिसे सेबी ने 6 नवंबर, 2020 के सर्कुलर के जरिए घोषित किया था
Quant Flexi Cap Fund
- 5 सालों में रिटर्न: 29.73%
- AUM: 6,831.14 करोड़ रुपये
Franklin India Flexi Cap Fund
- 5 सालों में रिटर्न: 20.51%
- AUM: 17,343.70 करोड़ रुपये
HDFC Flexi Cap Fund
- 5 सालों में रिटर्न: 22.45%
- AUM: 67,038.96 करोड़ रुपये
JM Flexicap Fund
- 5 सालों में रिटर्न: 22.08%
- AUM: 5,363.85 करोड़ रुपये
Parag Parikh Flexi Cap Fund
- 5 सालों में रिटर्न: 23.44%
- AUM: 90,681.07 करोड़ रुपये
यह पढ़ें : 6 डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड्स 3 साल में मिला काफी बढ़िया रिटर्न
यह पढ़ें : SIP Investment : महज 500 रुपये की एसआईपी से 14,92,037 रुपया ब्याज बनेगा
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें और अपनी जोखिम क्षमता व वित्तीय लक्ष्यों का आकलन करें, पिछले रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं होते, इसलिए विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित है.

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद