Pi Network Cryptocurrency : 4 दिन में 1 लाख बने 2.50 लाख, क्रिप्टोकरंसी ने किया गजब कमाल

You are currently viewing Pi Network Cryptocurrency : 4 दिन में 1 लाख बने 2.50 लाख, क्रिप्टोकरंसी ने किया गजब कमाल

Pi Network Cryptocurrency : महज 4 दिन में ही Pi Network Cryptocurrency ने दुनिया भर के कई क्रिप्टोकरेंसी को धूल चटा दिया है, 20 फरवरी को लांच होने के बाद 24 घंटे में ही इस Pi क्रिप्टो पर 2 फीसदी की तेजी आयी, इसी के साथ इसने बिटकॉइन, इथेरियम, और Dogcoin जैसी क्रिप्टोकरंसी को पीछे छोड़ दिया.

पाई नेटवर्क कॉइन को 20 फरवरी को 1.84 डॉलर की कीमत पर लांच किया गया था लांच के बाद इस क्रिप्टो करंसी पे गिरावट आना शुरु हुई, 21 तारीख को इसकी कीमत गिरकर 0.64 डॉलर तक रह गयी, जोकि Pi Network Coin की सबसे न्यूनतम कीमत है, इसके बाद कॉइन में लगातार तेजी बनी

4 दिन में मिला 150 फीसदी का रिटर्न

मंगलवार को रात 10 बजे Pi Network Cryptocurrency की कीमत 1.59 डॉलर था यानी 4 दिनों में लगभग 150 फीसदी के उछाल के साथ निवेशकों को जबरजस्त फायदा मिला.

अगर 4 दिन पहले किसी निवेशक ने Pi Network Coin पर 1 लाख रुपये लगाए होंगें तो महज 4 दिन में ही निवेश की वैल्यू 2.50 लाख रुपये हो गयी होगी, यानी डेढ़ लाख रुपये का फायदा

पाई नेटवर्क क्या है?

पाई नेटवर्क (Pi Network) एक क्रिप्टोकरंसी प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य लोगों को मोबाइल डिवाइस के जरिए क्रिप्टो माइनिंग करने की सुविधा देना है. इसे 2019 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कुछ ग्रेजुएट्स (Dr. Nicolas Kokkalis, Dr. Chengdiao Fan, और Vincent McPhillip) ने शुरू किया था

20 फरवरी 2025 को Pi Network ने अपना ओपन मेननेट लॉन्च किया, जिससे उपयोगकर्ताओं को पहली बार अपनी होल्डिंग्स को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर बेचने का अवसर मिला, इस लॉन्च के साथ, Pi Coin कई एक्सचेंजों जैसे Binance, CoinDCX, OKX और Bitget पर लिस्ट हुआ, जिससे उपयोगकर्ता अब इन प्लेटफॉर्म्स पर Pi Coin की खरीद-बिक्री कर सकते हैं.

Pi Network Coin का बेहतर भविष्य

अगर बिटकॉइन के सामान ही इस क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल वास्तविक दुनिया में होता है तो, साल 2030 के आते-आते इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 500 डॉलर से भी ऊपर जाने की उम्मीद है. हालाँकि यह अभी बस एक अटकलें हैं

क्या है अन्य क्रीप्टो का हाल

पिछले कुछ दिनों में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, और डॉगकॉइन में गिरावट देखी गई है. बिटकॉइन की कीमत में 4.47% की कमी आई है, एथेरियम में 11% से अधिक की गिरावट हुई है, और डॉगकॉइन में लगभग 20% की कमी दर्ज की गई है.

यह पढ़ें : 5 साल में 10 लाख से 1 करोड़ कैसे बनाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply