5 साल पहले लगाए होते 1 लाख 20 हजार, बन जाते करोड़पति
शेयर बाजार में चंद रुपयों का निवेश कब लाखों करोड़ों बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता
Xpro India के शेयर ने पिछले 5 सालों में 9,380.94% का जबरदस्त रिटर्न दिया है
5 साल पहले कंपनी का प्रति शेयर मूल्य 12 रुपये के आसपास था
आज Xpro India Limited के शेयर 1,169.00 रुपये की कीमत पर आ गए हैं
यानी 5 साल पहले किये गए 10 हजार रुपये के निवेश को इस स्टॉक ने 9,38,094 रुपये बना दिया
वहीं अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख 20 हजार लगाए होंगें तो वह 1 करोड़ 12 लाख बन गया होगा
शेयर बाजार में कब कौन सा स्टॉक मल्टीबैगर बन जाए अंदाजा लगाना मुश्किल है
निवेशक बाजार में करोड़पति और कंगाल दोनों हो सकते हैं