वारेन बफे का पसंदीदी म्यूचुअल फंड, मुनाफा देने में माहिर

आज के समय में एक से बढ़कर एक निवेश विकल्प मौजूद है

अगर आप रिटर्न के डर से निवेश नहीं कर पाते, तो यह फंड आपके लिए बढ़िया है

आपको शायद पता ना हो परन्तु, वारेन बफे को भी यह फंड काफी पसंद है

उनका मानना है इंडेक्स फंड में निवेश कम जोखिम पर अच्छा रिटर्न देता है

इंडेक्स फंड में वे कम्पनियाँ शामिल है जो Nifty 50 और BSE 30 में लिस्ट होती है

इसका रिटर्न बाजार इंडेक्स के अनुसार बढ़ता है, और बाजार को तो आखिर ऊपर ही जाना है

इंडेक्स फंड का औसतन रिटर्न 15 फीसदी से अधिक है

5 म्यूचुअल फंड साल 2024 में डुबाया निवेशकों का पैसा