टॉप 5 मिडकैप फंड जिसे इस माह निवेश के लिए चुना जा सकता है 

मिडकैप फंड वो होते हैं जिनका मार्केट कैप 5000 करोड़ से ऊपर और 20 हजार करोड़ से बीचे होती है

इनमे स्माल कैप फंड के मुकाबले अधिक स्थिरता होती है और लार्ज के मुकाबले अधिक रिटर्न काबिलियत

यहाँ रोलिंग रिटर्न, 3 साल में लगातार, डाउनसाइड रिस्क, आउटपरफॉर्मेंस और 50 करोड़ थ्रेसहोल्ड साइज के आधार पर 5 मिडकैप फंड्स के बारे में बताया गया है

एक्सिस मिडकैप फंड : इस योजना ने पिछले 3 साल से 18.80 फीसदी का रिटर्न दिया है, योजना को फरवरी 2011 में लांच किया गया था

PGIM इण्डिया मिडकैप ऑपर्च्युनिटी फंड : इस योजना को दिसम्बर 2013 में लांच किया गया, 3 साल का रोलिंग रिटर्न 27.4 प्रतिशत है

इन्वेस्को इण्डिया मिडकैप फंड को साल 2007 में लांच किया गया 3 साल का रोलिंग रिटर्न 29.9 प्रतिशत है

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड : इसे मार्च 2007 में लांच किया गया था, योजना का 3 साल का रोलिंग रिटर्न 23 07 .प्रतिशत है

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड : इस योजना का 3 साल का रोलिंग रिटर्न 21.9 प्रतिशत है, स्कीम को जुलाई 1994 में लांच किया गया था

इक्विटी फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, अगर आप लॉन्ग टर्म जैसे 10 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय लेकर निवेश शुरु कर सकते हैं

नवम्बर में 8 म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1000 करोड़ से ज्यादा का निवेश