आज इन स्टॉक पर रहेगी तेजी, जानिए कारण 

एनटीपीसी ग्रीन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को SECI से 250 मेगावाट/1000 मेगावाट घंटे का एनर्जी स्टोर सिस्टम स्थापित करने का ऑर्डर मिला है

बजाज ऑटो

लेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के एक कंपोनेंट से "धुआं उत्सर्जन" की घटना की व्यापक जांच कर रही है.

स्टार हेल्थ

अपने सिक्योरिटी सिस्टम को बढ़ा दिया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर कई उपाए किए हैं.

उज्जीवन एसएफबी

भारतीय रिजर्व बैंक ने अनंतरामैया प्रभाकर की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अध्यक्ष के रुप में 3 साल के लिए फिर से चुना है

इंडियन ओवरसीज बैंक

आयकर विभाग से मूल्यांकन वर्ष 2015-16 के लिए 1,359.29 करोड़ रुपये की रिफंड का ऑर्डर मिला.

एलटीआईमाइंडट्री

एआई-संचालित सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में तेजी लाने के लिए गिटहब फोर्ज के साथ साझेदारी की घोषणा की.

यह केवल बाजार से मिली जानकारी है, इसे निवेश सलाह ना समझें