10 साल की अवधि में तगड़े रिटर्न वाले SBI Mutual Funds
एसबीआई फंड हॉउस देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है, जोकि 2024 के अंत तक 11 लाख करोड़ का AUM पार कर चुकी है
SBI फंड हॉउस की 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 10 साल में 17 से 20 फीसदी का रिटर्न दिया है
एसबीआई स्माल कैप फंड : एकमुश्त निवेश पर 20.32 फीसदी का रिटर्न, एसआईपी निवेश पर 21 फीसदी का एनुवलाइज्ड रिटर्न
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड : एकमुश्त निवेश पर 18.45 फीसदी एनुवलाइज्ड रिटर्न, एसआईपी पर 20.85 फीसदी रिटर्न
एसबीआई बैंकिंग एन्ड फाइनेंशियल सर्विसेस फंड : एकमुश्त निवेश रिटर्न 17.36 फीसदी, एसआईपी रिटर्न 18.20 फीसदी
एसबीआई कंजम्प्शन अपॉर्चुनिटी फंड : एकमुश्त निवेश पर रिटर्न 17.05 फीसदी, एसआईपी पर रिटर्न 18.02 फीसदी सालाना
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड : 10 साल एसआईपी अनुवलाइज्ड 16.96 फीसदी रिटर्न, वहीं एसआईपी पर 20.29 प्रतिशत का रिटर्न