SBI Mutual Fund : 3 साल में पैसे डबल करने वाली म्यूचुअल फंड योजना 

SBI म्यूचुअल फंड  की कई योजनाएं, निवेशकों के लिए वेल्थक्रियेटर रही है

एकमुश्त निवेश पर इन योजनाओं का रिटर्न 26 से 38 फीसदी तक सालाना रहा है

यहाँ एसबीआई फंड हॉउस के 5 योजनाओं के बारे में बताया गया है 

SBI PSU Fund - Direct Plan ने 3 साल में एकमुश्त निवेश पर 38.61% का सालाना रिटर्न दिया, इस अवधि में 1 लाख निवेश 2 लाख 63 हजार हो गया

SBI Infrastructure Fund - Direct Plan ने 3 साल के दौरान  28.45% रिटर्न दिया 1 लाख का एकमुश्त निवेश 2 लाख 10 हजार के करीब हो गया

SBI Long Term Equity Fund - Direct Plan ने 26.72% का रिटर्न देते हुए 1 लाख को 2 लाख बना दिया

SBI Healthcare Opportunities Fund - Direct Plan ने सालाना 26.51% रिटर्न देते हुए निवेशकों के पैसे 3 साल में डबल कर दिए

SBI Contra Fund - Direct Plan ने 3 साल के दौरान 25.67% रिटर्न देते हुए निवेशकों के पैसे लगभग डबल कर दिए

म्यूचुअल फंड और निवेश संबंधित जानकारियों के लिए ग्रुप से जुड़ें