SBI NFO में 18 दिसम्बर तक निवेश करने का मौका, 5000 रुपये से करें शुरुवात
SBI AMC ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल/थीमैटिक फंड को लांच किया है.
यह योजना है एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) जोकि 4 दिसम्बर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है
SBI Quant Fund में कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है
इस योजना का बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है, सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन फंड को संयुक्त रुप से मैनेज करेंगें
क्वांट फंड की निवेश रणनीति अलग होती है, फंड मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी और ग्रोथ को आधार रखकर निवेश करता है
अगर आप फंड से 6 महीने के अंदर निवेश रिडीम करते हैं तो 0.5% एग्जिट लोड चार्ज लगेगा, 6 महीने बाद निकालने पर एक्जिट लोड शून्य है
यह फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा लिहाजा लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ की सम्भावना है
याद रखें इक्विटी फंड में निवेश जोखिमभरा है, इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता पहचानें