एसबीआई फंड हॉउस की नयी पेशकश SBI Nifty IT Index Fund
यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चूका है, सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 17 फरवरी है
यह फंड Nifty IT Index में निवेश करेगा, यानी आईटी सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है
अगर आप 15 दिन के भीतर योजना से अपना निवेश बाहर निकालते है तो 0.25% एग्जिट लोड चार्ज लगेगा, 15 दिन के बाद निकालने पर चार्ज नहीं है
इस योजना के लिए मिनिमम निवेश राशि 5000 रुपये तय की गयी है, इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा
यह स्कीम Nifty IT Index को फॉलो करेगी और “पैसिव” या इंडेक्सिंग अप्रोच का उपयोग करेगी ताकि अपने निवेश के लक्ष्य को पूरा किया जा सके
इस स्कीम के फंड मैनेजर हर्ष सेठी होंगे, जो मई 2007 से SBI Mutual Fund से जुड़े हुए हैं
आप डेली, वीकली, मंथली, क्वार्टरली, सेमी-एनुअल और एनुअल SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं
म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है