इस योजना में 3000 रुपये के मासिक SIP से 8 करोड़
अच्छे फंड का चुनाव, थोड़ा-थोड़ा परन्तु निरंतर निवेश और धैर्य का परिणाम है Nippon India Growth Fund का रिटर्न
जिस तरह लम्बी साधना के बाद मैजिक, चमत्कार होते हैं, छोटे कष्टदायक निवेश एक दिन आपके जीवन में चमत्कार लाते हैं
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने अपने 29 साल पुरे कर लिए है, इस योजना से एकमुश्त निवेश पर 22.86% और SIP पर 23.53% सालाना रिटर्न मिला है
इन 29 सालों में हर महीने अपनी बचत को सभी परिस्थिति निवेश करते रखने का परिमाण 10,44,000 रुपये के एवज में 8 करोड़ रुपये का मालिक बनना है
तो क्या ये इतना आसान था, नहीं - क्योंकि इस दौरान कितनी ही बार बाजार गिरा और उठा है
वहीं एकमुश्त निवेश करने वालो को 5 साल में इस योजना ने 1 लाख निवेश पर 3,56,430 रुपये बनाकर दिया है
यह स्कीम मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करता है, जो भविष्य में बड़ी कम्पनियाँ बन सकती है.
ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा, इंडस्ट्रियल, बैंक, कंज्यूमर, रिटेल, कैपिटल मार्केट, हेल्थकेयर, पावर इन सेक्टरों में इस फंड ने निवेश कर रखा है
इस योजना में मात्र 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं और 100 रुपये से एसआईपी लगा सकते हैं, जोकि सभी के लिए संभव है