बाजार लगातार धरासायी, बावजूद चट्टान की तरह मजबूत 5 फंड
भारतीय शेयर बाजार इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे
बीएसई सेंसेक्स अपने लाइफटाइम हाई 85,978.25 से करीब 7200 अंक नीचे है
वहीं निफ्टी 50 भी अपने लाइफटाइम हाई 26,277.35 से करीब 2400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है
स्टॉक मार्केट में गिरावट के इस दौर में भी ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
व्हाइटओक कैपिटल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.38प्रतिशत का रिटर्न दिया है
जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
एचएसबीसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 35.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 52.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
ELSS फंड्स की सबसे खास बात ये है कि इसमें मिले वाले रिटर्न पर आप टैक्स भी बचा सकते हैं