1 लाख के बना दिए डेढ़ करोड़, 6 रुपये के स्टॉक का गजब कमाल 

साल 2024 का आखिरी समय शेयर बाजार के लिए काफी गिरावट भरा रहा, हालांकि अभी रिकवरी जारी है

बीच-बीच में मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल भी देखने को मिलता है, जो झटके में निवेशकों को करोड़पति बना जाते हैं

ऐसा ही एक स्टॉक है PG Electroplast Ltd, जिसने बीते 5 सालों में गजब की तेजी पकड़ी है

महज 1 साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा तीन गुना से अधिक कर चूका है

6 महीने पहले 370 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा यह शेयर वर्तमान में 1001 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है

5 साल के दौरान इस स्टॉक में 15,261 फीसदी की तेजी आई है

इस दौरान शेयर मूल्य लगभग 6 रुपये से बढ़कर 1001 रुपये हो गया

इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया, तो वह रकम बढ़कर 1,52,61,000 रुपये हो गया

13 स्मॉल कैप फंड