10.8 लाख का एकमुश्त निवेश व 3000 रुपये की SIP, ज्यादा पैसा कहाँ बनेगा

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के 2 तरीके हैं, एकमुश्त निवेश व एसआईपी निवेश

निवेशकों के मन में यह सवाल रहता है की एसआईपी में ज्यादा फायदा होता है या एकमुश्त निवेश में

चलिए एकमुश्त 10.8 लाख रुपये के निवेश और एसआईपी के जरिये 10.8 लाख रुपये के निवेश पर अंतर समझते हैं

एकमुश्त 10.8 लाख रुपये का निवेश, 30 साल के लिए, 12 फीसदी सालाना दर पर कुल मैच्योरिटी 3.23 करोड़ रुपये

हर महीने 3000 रुपये की एसआईपी 30 साल के लिए, 12 फीसदी सालाना रिटर्न पर मैच्योरिटी 92.42 लाख रुपये

एकमुश्त निवेश पर 2,30,37,000 रुपये ज्यादा का फायदा हुआ

एसआईपी और एकमुश्त निवेश दोनों ही अन्य निवेश की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकते हैं

निवेश तरीके का चुनाव निवेशक अपने सहूलियत के अनुसार करता है.

एसआईपी बहुत छोटी राशि के साथ शुरू किया जा सकता है

10 साल में चांदी काटने वाले सबके पसंदीदा फ्लेक्सी कैप फंड