KPL Green Energy देना बोनस शेयर, ये रहा रिकार्ड डेट 

कंपनी अपने शेयर धारकों के लिए 1:2 के अनुपात में  बोनस शेयर जारी करेगी

कंपनी के शेयर भाव 800 रुपये है व मार्केट कैप लगभग 10,495 करोड़ रुपये

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इस स्टॉक का 52 सप्ताह हाई 1,118.00 और 52 सप्ताह न्यूनतम अंक 416.67 रुपये है

शेयर धारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकार्ड डेट जनवरी में 3 तारीख को है

कंपनी योग्य शेयरधारकों को 2 मौजूदा शेयर पर 5 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक नया शेयर बोनस के रुप में देगी

कंपनी को हाल ही में हाइब्रिड और पवन ऊर्जा निर्माण के लिए राजिस्थान सरकार की तरफ से आर्डर मिला है

इसके अलावा कंपनी को कोल इण्डिया की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा आर्डर मिला है

शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है