नवम्बर में 8 म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1000 करोड़ से ज्यादा का निवेश 

ACE MF के आंकड़ों के अनुसार नवम्बर महीने में 8 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक का इनफ्लो दर्ज किया

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में नवम्बर माह 2841 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, इसी के साथ योजना का AUM 22897 करोड़ रुपये हो गया

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड 

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड, फ्लेक्सी कैप श्रेणी का सबसे बड़ा योजना है, फंड में नवम्बर माह 2721 करोड़ का निवेश हुआ

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड 

इस योजना में नवम्बर माह 1421 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, इसी के साथ फंड का कुल AUM 52048 करोड़ रुपया हो गया

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड 

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड में नवम्बर माह 1420 करोड़ का निवेश हुआ फंड का AUM बढ़कर 41906 करोड़ हो गया जोकि अक्टूबर तक 40486 करोड़ था

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में नवम्बर महीने 1375 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, स्कीम का AUM बढ़कर 66304 करोड़ रुपया हो गया

निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड 

इस स्कीम में नवम्बर माह 1208 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट 35313 करोड़ रुपया हो गया

एचडीएफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटी फंड 

इस योजना का नवम्बर माह निवेश 1023 करोड़ रुपये रहा, इस तरह फंड का कुल AUM 76060 करोड़ रुपये हो गया

कोटक मल्टीकैप फंड

कोटक मल्टीकैप फंड में नवम्बर माह इनफ्लो 1017 करोड़ रुपये रहा, इसी के साथ योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 15,816 करोड़ रुपया हो गया

4 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड