बच्चों को करोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड एसआईपी
माँ-बाप अपने बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बच्चे के जन्म से ही शुरु कर देते हैं
क्योंकि बचपन से ही निवेश करने पर अच्छा-खासा वक्त मिल जाता है ताकि बड़ा कार्पस जमा किया जा सके
अगर आप एसआईपी के बारे में जानते हैं तो यह निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन है
बच्चों के लिए खास तरह के चाइल्ड म्यूचुअल फंड भी बाजार में मौजूद है
उन्ही में से एक है ICICI चाइल्ड केयर म्यूचुअल फंड
इस योजना ने 23 सालों में एसआईपी निवेश पर करीब 14.76 फीसदी का रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेश पर योजना का रिटर्न 15.94 प्रतिशत एनुवलाइज्ड रहा है
वहीं HDFC चिल्ड्रन फंड ने एसआईपी पर 16.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
HDFC चिल्ड्रन फंड पर 5000 रुपये की एसआईपी से 23 साल में 1.22 करोड़ रुपये बनते हैं
अपने किसी खास को शेयर करें - धन्यवाद