Hexaware Share Price : आईपीओ निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

Hexaware Technologies के शेयर इश्यू प्राइस 708 रुपये से 5%+ की बढ़त के साथ लिस्ट हुए

BSE पर यह शेयर 731 रूपये पर लिस्ट हुआ (3.24% बढ़त), बाद में 780 रुपये तक पहुंचा (10.16% उछाल)।

वहीं NSE पर यह स्टॉक 745.50 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानी 5.29% की तेजी रही

लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 46,127.06 करोड़ रुपये हो गया

बता दें Hexaware के 8,750 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा

Hexaware के IPO का प्राइस बैंड 674- 708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था

लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा मिला, जिससे बाजार में उत्साह बढ़ा

Hexaware की मजबूत एंट्री इसके भविष्य की संभावनाओं और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है

Pi Coin Price Prediction (2025-2030)