HDFC Mutual Fund : 137 गुना रिटर्न 1 लाख रुपये का निवेश बना 1.36 करोड़ रुपये 

HDFC Large Cap Fund, 28 साल से शानदार प्रदर्शन कर रहा है

इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से 18.74% CAGR का एकमुश्त रिटर्न दिया है, यानी निवेशकों का पैसा 137 गुना बढ़ा है

इस दौरान योजना का एसआईपी रिटर्न 18.32% सालाना रहा

यानी अगर किसी निवेशक ने इस योजना में हर महीने 2,500 रुपये प्रति माह का निवेश किया तो 8.4 लाख के कुल निवेश पर 1.97 करोड़ रुपये इकठ्ठा कर लिया

38,905 करोड़ AUM और सिर्फ 1.59% एक्सपेंस रेशियो के साथ HDFC लार्ज कैप फंड एक कम जोखिम वाला इक्विटी फंड है

इस योजना को राहुल बैजल और ध्रुव मुच्छल द्वारा मैनेज किया जाता है.

इस योजना के तहत 90 फीसदी निवेश लार्ज कैप कंपनियों के शेयर्स में किया जाता है