HDFC FUND : हर महीने 2500 जमा पर बना 5 करोड़
HDFC Flexi Cap Fund ने 1 जनवरी 2025 को 30 साल पूरे कर लिए हैं
लम्प सम निवेश पर 30 साल में 19.01% सालाना रिटर्न मिला
यानी 1 लाख रुपये का वन टाइम निवेश 30 साल में 1.85 करोड़ रुपये हो गया
SIP निवेश पर 30 साल में 21.06% सालाना रिटर्न मिला
यानी 2500 की मासिक SIP से का 9 लाख रुपये का कुल निवेश बढ़कर 4.87 करोड़ रुपये हो गया
इस योजना का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI और फंड मैनेजर रोशी जैन और ध्रुव मुच्छल जी हैं
इस योजना में आप महज 100 रुपये से SIP शुरु कर सकते हैं
इस योजना के पोर्टफोलियो में 74% लार्जकैप, 2.3% मिडकैप, 10.8% स्मॉलकैप निवेश शामिल है
स्कीम के निवेश में टॉप सेक्टर्स Financial Services (37.8%), Automobiles (11.9%), Healthcare (11.6%), IT (7.2%) है
यह योजना हर तरह के मार्केट कैप में निवेश करती है और मजबूत ग्रोथ कंपनियों को प्राथमिकता देती है