10 सालों में SIP पर बढ़िया रिटर्न, 2 HDFC म्यूचुअल फंड

AUM के आधार पर टॉप फंड की बात करें तो 2 योजना एचडीएफसी  म्यूचुअल फंड की भी(HDFC Mutual Fund) हैं

एचडीएफसी मिड कैप अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड का लेटेस्‍ट AUM 77,967 करोड़ रुपये है

इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 10 साल में 19 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 21.73 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड का लेटेस्‍ट AUM 66,344 करोड़ रुपये है

इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 10 साल में 17.35 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एसआईपी निवेश पर 10 साल में 19.22 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

Best Mutual Funds for Lumpsum Investment 2025